T20 World Cup: पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, टूट गया क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

By विनीत कुमार | Published: November 08, 2021 8:32 AM

Open in App
ठळक मुद्देमोहम्मद रिजवान ने तोड़ा क्रिस गेल का साल 2015 का वर्ल्ड रिकॉर्ड।रिजवान टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।स्कॉटलैंड के खिलाफ 15 रनों की पारी के दौरान रिजवान ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड।

शारजाह: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रविवार को शारजाह में टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वे स्कॉटलैंड के खिलाफ केवल 15 रन बनाकर आउट हुए पर इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का एक पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।

रिजवान दरअसल टी20 इंटरनेशल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ रिजवान जैसे ही 5 रनों पर पहुंचे, उन्होंने गेल के 2015 के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। रिजवान के मौजूदा कैलेंडर ईयर में टी20 इंटरनेशनल में अब 1676 रन हो गए हैं।

इससे पहले गेल ने साल 2015 में टी20 इंटरनेशनल में 1665 रनों का कीर्तिमान कायम किया था। गेल ने 59.46 की शानदार औसत से ये रन बनाए थे। इसमें 36 मैचों में तीन शतक और 10 अर्धशतक शामिल थे। रिजवान ने इस साल एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। इस साल 104 रन नाबाद उनका सर्वोच्च स्कोर है।

टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में रिजवान

रिजवान यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप में अब तक बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ सुपर-12 के अपने पहले ही मैच में नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने वह मैच 10 विकेट से जीता था।

पाकिस्तान ने इसके बाद न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामिबिया और स्कॉटलैंड को भी मात दी है और सेमीफाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। ये मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा।

रिजवान केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि अपनी विकेटकीपिंग से भी पाकिस्तान के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। वे तीन कैच ले चुके हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिजवान अभी पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैचों में 214 रन बनाए हैं। बताते चलें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इस साल अभी तक 1627 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपMohammad Rizwanक्रिस गेलबाबर आजमपाकिस्तानटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या