T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की पहली जीत, टीम इंडिया का खाता खुला, मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 3 विकेट झटके

T20 World Cup:  भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 53 रन बनाए जो टूर्नामेंट में उसका अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 3, 2021 23:26 IST2021-11-03T23:11:42+5:302021-11-03T23:26:00+5:30

T20 World Cup India vs Afghanistan team india first win won by 66 runs Mohammed Shami 32 runs 3 wickets | T20 World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत की पहली जीत, टीम इंडिया का खाता खुला, मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 3 विकेट झटके

राहुल ने 48 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े। (file photo)

Highlightsरोहित ने 12वें ओवर में नवीन पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।राहुल ने अगले ओवर में गुलबदीन पर चौके से 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

T20 World Cup: भारत ने अफगानिस्तान को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को 66 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 210 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है।

अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 144 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 3 विकेट झटके। आर अश्विन ने 2 विकेट लिए। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अर्धशतकों के बाद रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को यहां अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर जीत का खाता खोला। भारत के 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

अफगानिस्तान के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कप्तान मोहम्मद नबी (32 गेंद में 35 रन, दो चौके एक छक्का) और करीम जनत (22 गेंद में नबाद 42 रन, तीन चौके, दो छक्के) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 रन भी जोड़े।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी (32 रन पर तीन विकेट) ने तीन विकेट चटकाए जबकि अश्विन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह (25 रन पर एक विकेट) और रविंद्र जडेजा (19 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया। भारत ने प्लेयर आफ द मैच रोहित (74) और राहुल (69) के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की 140 रन की साझेदारी की।

रोहित ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के मारे जबकि राहुल ने 48 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के जड़े। हार्दिक पंड्या (13 गेंद में नाबाद 35 रन, चार चौके, दो छक्के) और ऋषभ पंत (13 गेंद में नाबाद 27 रन, एक चौके, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 3.3 ओवर में 63 रन की तेजतर्रार साझेदारी की।

भारत ने अंतिम नौ ओवर में 119 रन बटोरे। करो या मरो के मुकाबले में जीत के बाद भारत के तीन मैचों में एक जीत से दो अंक हो गए हैं। इस जीत से भारत के नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। अफगानिस्तान के चार मैचों में दो जीत से चार अंक हैं।

Open in app