आईपीएल खेलने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया गया, जसप्रीत बुमराह और बॉलिंग कोच भरत अरुण से नाराज बीसीसीआई

T20 World Cup: भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और विश्व कप से बाहर हो गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 9, 2021 01:27 PM2021-11-09T13:27:36+5:302021-11-09T13:30:06+5:30

T20 World Cup BCCI bowling coach Bharat Arun Jasprit Bumrah’s ‘fatigue claims’, says ‘no one forced them to play in IPL’ | आईपीएल खेलने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया गया, जसप्रीत बुमराह और बॉलिंग कोच भरत अरुण से नाराज बीसीसीआई

टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड गई थी।

googleNewsNext
Highlightsछह महीने से जैव सुरक्षित माहौल में हैं और इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है।भारतीय टीम के पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजी में काफी फर्क दिखा।छह महीने घर से बाहर रहने के बाद कभी कभी आपको अपने परिवार की कमी खलती है।

T20 World Cup: बीसीसीआई ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह और बॉलिंग कोच भरत अरुण को करारा जवाब दिया है। बॉलिंग कोच और बुमराह के बयानों से बोर्ड नाराज है। टीम इंडिया के बॉलिंग कोच का आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के बीच कम गैप का बयान बीसीसीआई के आकाओं को रास नहीं आया।

भारत के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने आखिरी कुछ मैचों से पहले भरत अरुण ने स्वीकार किया कि आईसीसी टी20 विश्व कप में टॉस और बायो बबल (जैव सुरक्षित माहौल) की थकान के कारण टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

अरुण से जब पूछा गया कि क्या आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और टी20 विश्व कप के बीच कम समय होने से टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ तो उन्होंने कहा हां ऐसा है। उन्होंने कहा, ‘‘ छह महीने तक घर से दूर रहना बहुत बड़ी बात है।  मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल के निलंबित होने के बाद उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला था, उसके बाद खिलाड़ी घर नहीं गए हैं।’’ 

कोच भरत अरुण ने घोषणा की कि 'टीम पिछले 6 महीनों से लगातार यात्रा कर रही है और आईपीएल 2021 और टी 20 विश्व कप के बीच के अंतर ने टीम की मदद की होगी'। इससे पहले सप्ताह में जसप्रीत बुमराह ने बायो-बबल थकान के बारे में बात की थी। लेकिन ये बयान बीसीसीआई को रास नहीं आया।

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने यहां चल रहे टी20 विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान को भी जिम्मेदार ठहराया। आईपीएल के दूसरे चरण और टी20 विश्व कप की शुरुआत के बीच काफी कम अंतर के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने कहा, ‘‘बेशक, आपको ब्रेक की जरूरत होती है।’’

Open in app