NZ vs AUS Final T20 WC: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला आज, लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देखें

अगर आँकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक T20I फॉर्मेट में 14 मुकाबले हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और न्यूजीलैंड ने 4 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मैच टाई हुआ है। आँकड़े बताते हैं कि दोनों ही टीमों में अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा न्यूजीलैंड से कहीं ज्यादा भारी रहा है।

By रुस्तम राणा | Published: November 14, 2021 8:25 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से होगा फाइनल मुकाबलाअब तक दोनों ही टीमें टी20 विश्वकप का खिताब जीतने में रही हैं नाकाम

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला आज न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। दोनों ही टीमों की नजरें अपने पहले टी 20 विश्व कप खिताब पर होंगी। यह फाइनल मैच दुबई के इंटरनेशनल  क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस पूरे टुर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है। 

अगर आँकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक T20I फॉर्मेट में 14 मुकाबले हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 9 और न्यूजीलैंड ने 4 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मैच टाई हुआ है। आँकड़े बताते हैं कि दोनों ही टीमों में अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा न्यूजीलैंड से कहीं ज्यादा भारी रहा है। 

आईसीसी के वनडे  क्रिकेट में रिकार्ड पांच विश्व कप खिताब जीतने वाली कंगारू टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप ट्राफी जीतने में नाकाम रही है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड का यह पहला टी20 विश्व कप फाइनल मैच होगा और अगर वे इसे जीत जाते हैं तो यह देश के लिये शानदार उपलब्धि होगी। टीम केन विलियमसन के नेतृत्व में शानदार खेल रही है। 

टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जानें वाले आज के मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

टी20 विश्व कप 2021 के फाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

आप इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

न्यूजीलैंड टीम 

केन विलियमसन (कप्तान), टोड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी और टिम साउदी।

ऑस्ट्रेलिया टीम

एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एस्टन आगर, डेनियल क्रिश्चियन, नेथन एलिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर और एडम जम्पा। 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या