WATCH: रिकॉर्ड बुक में दर्ज, 241 रन की पार्टनरशिप, 17 रन से चूके, अनुज रावत-सुजल सिंह ने 20 छक्के और 13 चौके कूटे

T20 Partnership Record DPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके रावत और सुजल ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़े।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 31, 2024 18:26 IST2024-08-30T18:26:43+5:302024-08-31T18:26:23+5:30

T20 Partnership Record DPL 2024 book partnership 241 runs, missed by 17 runs japan vs china 258 runs partnership Anuj Rawat-Sujal Singh hit 20 sixes and 13 fours | WATCH: रिकॉर्ड बुक में दर्ज, 241 रन की पार्टनरशिप, 17 रन से चूके, अनुज रावत-सुजल सिंह ने 20 छक्के और 13 चौके कूटे

file photo

googleNewsNext
HighlightsT20 Partnership Record DPL 2024: दूसरी सर्वश्रेष्ठ भागीदारी निभाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। T20 Partnership Record DPL 2024: फरवरी में चीन के खिलाफ 20 ओवर में 258 रन की साझेदारी की थी।T20 Partnership Record DPL 2024: 20 ओवर में आठ विकेट पर 215 रन ही बना सकी और 26 रन से हार गई।

T20 Partnership Record DPL 2024: अनुज रावत और सुजल सिंह ने शुक्रवार को यहां दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में ईस्ट दिल्ली और पुरानी दिल्ली 6 के बीच मुकाबले के दौरान टी20 में पहले विकेट के लिए 241 रन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ भागीदारी निभाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके रावत और सुजल ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतक जड़े।

पहले विकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ टी20 भागीदारी का रिकॉर्ड जापान के लाचलान यामामोटो लेक (134 रन) और केंडेल कादोवाकी फ्लेमिंग (109 रन) के नाम है जिन्होंने इस साल फरवरी में चीन के खिलाफ 20 ओवर में 258 रन की साझेदारी की थी।

अनुज ने महज 66 गेंद में 11 छक्के और छह चौकों से 121 रन बनाये जबकि सुजल ने 57 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 108 रन बनाये। इस 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुरानी दिल्ली 6 निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 215 रन ही बना सकी और 26 रन से हार गई।

Open in app