बेटियों ने किया कारनामा, नेपाल को 7 विकेट से हराकर भारत चैंपियन, 114 पर रोका और फिर 12 ओवर में 117 रन बनाकर विश्व विजेता

T20 Blind Women's World Cup Final: नेपाल को पांच विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया और फिर महज 12 ओवरों में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2025 17:27 IST2025-11-23T17:24:03+5:302025-11-23T17:27:26+5:30

T20 Blind Women's World Cup Final India wins defeating Nepal by 7 wickets restricts 114 and becomes world champion scoring 117 runs in 12 overs | बेटियों ने किया कारनामा, नेपाल को 7 विकेट से हराकर भारत चैंपियन, 114 पर रोका और फिर 12 ओवर में 117 रन बनाकर विश्व विजेता

T20 Blind Women's World Cup Final

HighlightsT20 Blind Women's World Cup Final: नेपाल की टीम अपनी पारी में केवल एक चौका ही लगा सकी।T20 Blind Women's World Cup Final: श्रीलंका के खिलाफ 78 गेंदों में खेली गई 230 रनों की पारी भी शामिल है।T20 Blind Women's World Cup Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 133 रनों की पारी खेली थी।

कोलंबोः भारत ने टी20 दृष्टिबाधित महिला विश्व कप फाइनल में रविवार को यहां के पी सारा ओवल मैदान में नेपाल को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप का यह पहला आयोजन है। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल को पांच विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया और फिर महज 12 ओवरों में तीन विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

भारत का इस मैच पर दबदबा इतना था कि नेपाल की टीम अपनी पारी में केवल एक चौका ही लगा सकी। फुला सरेन नाबाद 44 रनों की पारी के साथ भारत की सर्वोच्च स्कोरर रही। भारत ने इससे पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि नेपाल ने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था।

सह-मेजबान श्रीलंका शुरुआती चरण के पांच मैचों में सिर्फ एक मैच (अमेरिका के खिलाफ) ही जीत सका। पाकिस्तान की बी3 (आंशिक रूप से दृष्टिबाधित) खिलाड़ी मेहरीन अली छह टीमों के टूर्नामेंट में सबसे सफल बल्लेबाज रही। उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ 78 गेंदों में खेली गई 230 रनों की पारी भी शामिल है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 133 रनों की पारी खेली थी।

Open in app