नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाज प्रवीण तांबे ने यूएई में 21 अक्टूबर से शुरू हुई टी10 लीग में हैट्रिक लेकर तहलका मचा दिया है। 47 साल के हो चुके प्रवीण ने सिंधीज की ओर से खेलते हुए यह कमाल केरला नाइट्स के खिलाफ मैच में किया।
आईपीएल में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके तांबे ने मैच के पहले ही ओवर में चार विकेट झटके। इसमें तीन विकेट तो उन्होंने लगातार गेंदों पर लिये। तांबे ने ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस गेल (0) को भेजा।
इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर तांबे ने इयान मोर्गन को और फिर पांचवें गेंद पर कीरन पोलार्ड को पवेलियन भेजा। ओवर की आखिरी गेंद पर तांबे फाबियान एलेन को चलता किया।
तांबे ने इस मैच में 2 ओवरों में 15 रन देकर कुल पांच विकेट झटके। टी10 फॉर्मेट में यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। तांबा ने अपना पांचवां शिकार अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर किया। देखें वीडियो..
बहरहाल, तांबे के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद केरला नाइट्स ने 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 103 रन बना दिये। केरला नाइट्स की ओर से दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेन पर्नेल ने 24 गेंदों पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौके लगाये। वहीं, सोहैल तनवीर ने भी 23 रन बनाते हुए टीम को संभाला।
हालांकि, सिंधीज के बल्लेबाजों ने इस 104 के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान शेन वॉटसन (50) और एंटॉन डेवकिक (49) ने पहले विकेट के लिए ही 5.3 ओवर में 80 रन जोड़ दिये। वॉटसन ने 24 गेंदों की पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के जमाये। एंटॉन ने भी 20 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाये।
खास ये भी रहा कि टी20 लीग के एक अन्य मैच में बंगाल टाइगर्स के लिए खेलते हुए आमिर यामिन ने नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट झटके। इस मैच में बंगाल ने पहले बैटिंग करते हुए एक विकेट खोकर 130 रन बनाये। जवाब में नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम 7 विकेट गंवाकर 94 रन ही बना सकी।