एक ही ओवर में जड़ी 5 बाउंड्री, क्रिस लिन ने 18 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक

T10 League 2019: इस दौरान लिन ने 7वें ओवर में तीन चौके और 2 छक्के ठोके। क्रिस लिन ने 30 गेंदों में 7 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 18, 2019 08:49 PM2019-11-18T20:49:13+5:302019-11-18T20:49:13+5:30

T10 League 2019, Maratha Arabians vs Team Abu Dhabi: Chris Lynn hit half century in just 18 balls | एक ही ओवर में जड़ी 5 बाउंड्री, क्रिस लिन ने 18 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक

एक ही ओवर में जड़ी 5 बाउंड्री, क्रिस लिन ने 18 गेंदों में ठोका तूफानी अर्धशतक

googleNewsNext

टी10 लीग-2019 में 18 नवंबर को मराठा अरेबियंस के कप्तान क्रिस लिन ने आबु धाबी के खिलाफ तूफानी पारी खेली। इस दौरान लिन ने महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरेबियंस को 37 के स्कोर पर हजरतुल्लाह जजई (12) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान लिन ने एडम लिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 92 रन की साझेदारी की।

एडम 18 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। वहीं लिन ने 30 गेंदों में 7 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 91 रन की पारी खेली। 

इस दौरान लिन ने 7वें ओवर में तीन चौके और 2 छक्के ठोके। इस बीच ओवर की दूसरी  गेंद डॉट रही। लिन की इस विस्फोटक पारी के दम पर टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। आबु धाबी की ओर से बेन लाग्लिन और मर्चेंट लेज को 1-1 सफलता हाथ लगी।
 

Open in app