टी20 मैच में सिद्धार्थ कौल ने झटकी हैट्रिक, महज 26 रन देकर किए इतने शिकार

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवरों में महज 26 रन देकर 4 शिकार किए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 12, 2021 03:01 PM2021-01-12T15:01:49+5:302021-01-12T15:19:58+5:30

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: Karnataka vs Punjab, Elite Group A: Siddarth Kaul hat trick, Punjab won by 9 wkts | टी20 मैच में सिद्धार्थ कौल ने झटकी हैट्रिक, महज 26 रन देकर किए इतने शिकार

सिद्धार्थ कौल भारत के लिए अब तक 6 मैच खेल चुके हैं।

googleNewsNext
Highlightsसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब ने कर्नाटक को 9 विकेट से रौंदा।सिद्धार्थ कौल ने झटकी हैट्रिक।तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने महज 26 रन देकर झटके 4 विकेट।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में मंगलवार (12 जनवरी) को एलीट ग्रुप-ए में कर्नाटक और पंजाब के बीच टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में पंजाब की जीत के नायक गेंदबाज सिद्धार्थ कौल रहे, जिन्हें हैट्रिक हाथ लगी।

कर्नाटक महज 89 रन पर गंवा चुका था 4 विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की शुरुआत खराब रही। टीम को कप्तान करुण नायर (13) और देवदत्त पड्डिकल (19) के रूप में महज 36 के स्कोर पर ही 2 झटके लग चुके थे। इसके बाद कृष्णप्पा गौतम (13) और पवन देशपांडे (16) भी कुछ खास नहीं कर सके। आलम ये रहा कि टीम शतक से पहले ही अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी।

सिद्धार्थ कौल का 17वें ओवर में तहलका

कर्नाटक की पारी का सबसे खराब दौर 17वां ओवर रहा। इस दौरान सिद्धार्थ कौल ने अंतिम तीन गेंदों में रोहन कदम (32), अनिरुद्ध जोशी (7) और मिथुन (0) को आउट कर हैट्रिक लेकर कर्नाटक को बैकफुट पर ला दिया। अगले 2 ओवर में इस टीम ने 21 रन जुटाकर किसी तरह स्कोर को 125/8 तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से कौल ने सर्वाधिक 4 शिकार किए, जबकि अर्शदीप सिंह को 2 और रमनदीप सिंह-गुरकीरत सिंह को 1-1 सफलता हाथ लगी।

अभिषेक शर्मा-सिमरन सिंह ने दिलाई पंजाब को जबरदस्त शुरुआत

आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और सिमरन सिंह ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 11.2 ओवरों में 93 रन की साझेदारी हुई, जिसने जीत की नींव रख दी। अभिषेक 30 रन बनाकर आउट हुए।

पंजाब की 31 गेंदें शेष रहते जीत

इसके बाद सिमरन ने गुरकीरत सिंह के साथ मिलकर 14.4 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। सिमरन ने महज 52 गेंदों में 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कर्नाटक की तरफ से गौतम (28/1) एकमात्र सफल गेंदबाज हे।

Open in app