मुंबई ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में महाराष्ट्र को 7 विकेट से हरा दिया है। मुंबई ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्ट जोन के मैच में महाराष्ट्र को 89 पर समेट दिया। मुंबई के लिए मीडियर पेसर अक्षय पारकर ने 3 विकेट झटके जबकि शिवम दूबे और परीक्षित वलसांगकर ने 2-2 और धवल कुलकर्णी ने 1 विकेट लिया।
महाराष्ट्र के लिए ओपनरों राहुल त्रिपाठी और विजय जोल (दोनों 21-21 रन) के अलावा और भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। मुंबई ने जीत का लक्ष्य सिर्फ 9.2 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई के लिए आदित्य तारे ने सबसे अधिक महज 26 गेंदों में 42 रन की नाबाद पारी और सिद्धेश लाड ने 25 रन की पारी खेली।
कर्नाटक ने हैदराबाद को 2 रन से दी मात
एक रोमांचक मुकाबले में विनय कुमार की कप्तानी में खेल रही कर्नाटक ने अंबाती रायुडू की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद को 2 रन से हराया। कर्नाटक ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन बनाए। कर्नाटक के लिए करुण नायर ने सबसे अधिक 77 और गौतम ने 57 रन की पारी खेली। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए अक्षत रेड्डी ने सबसे अधिक 70 रन की पारी खेली जबकि तन्मय अग्रवाल ने 38 रन बनाए।
तमिलनाडु ने गोवा को 25 रन से दी मात
विजय शंकर की कप्तानी में खेल रही तमिलनाडु की टीम ने गोवा की टीम को 25 रन से हराया। तमिलनाडु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए दिनेश कार्तिक ने सबसे अधिक 56 रन की पारी खेली। जवाब में गोवा की टीम 7 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। गोवा के लिए कप्तान शगुन कामत ने सबसे अधिक 41 रन की पारी खेली।
बड़ौदा ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराया
दीपक हुड्डा की कप्तानी में बड़ौदा ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हरा दिया। सौराष्ट्र की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवरों में 131 रन पर सिमट गई। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक 33 रन बनाए जबकि रॉबिन उथप्पा ने 29 रन की पारी खेली। जवाब में बड़ौदा ने केदार देवधर के 62 रन की बदौलत जीत का लक्ष्य 16.3 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। देवधर के अलावा बड़ौदा के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने 32 रन की नाबाद पारी खेली।
आंध्र प्रदेश ने केरल को 6 विकेट से हराया
सचिन बेबी की कप्तानी में खेल रही केरल टीम को हनुमा विहारी की कप्तानी वाली आंध्र प्रदेश से 6 विकेट से हार मिली। केरल की टीम 12 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई, उसके लिए विष्णु विनोद ने सबसे अधिक 45 रन बनाए। जवाब में अश्विन हेब्बर की 64 रन की शानदार पारी की बदौलत आंध्र प्रदेश ने जीत का लक्ष्य 13 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।