Syed Mushtaq Ali T20: त्रिपुरा को 83 पर आउट कर दिल्ली 86 रन से जीता, हैदराबाद ने मुंबई को हराया, आईपीएल स्टार यशस्वी, रहाणे, शिवम और सरफराज सस्ते में निपटे

Syed Mushtaq Ali T20: दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में ग्रुप ई के मैच में त्रिपुरा को 86 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाये।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2023 09:31 PM2023-10-25T21:31:57+5:302023-10-25T21:33:26+5:30

Syed Mushtaq Ali T20 Delhi won 86 runs after bowling out Tripura 83 Hyderabad beat Mumbai IPL star Yashasvi Jaiswal 16, Ajinkya Rahane 24, Shivam Dubey 02 and Sarfaraz Khan 02 out cheaply | Syed Mushtaq Ali T20: त्रिपुरा को 83 पर आउट कर दिल्ली 86 रन से जीता, हैदराबाद ने मुंबई को हराया, आईपीएल स्टार यशस्वी, रहाणे, शिवम और सरफराज सस्ते में निपटे

file photo

googleNewsNext
Highlightsललित ने 47 गेंद में 66 रन बनाये।कप्तान ढुल ने 36 गेंद में 56 रन का योगदान दिया।मुंबई को हैदराबाद ने ग्रुप ए के मैच में 23 रन से हराया।

Syed Mushtaq Ali T20: ललित यादव के हरफनमौला प्रदर्शन और यश ढुल के अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में ग्रुप ई के मैच में त्रिपुरा को 86 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बनाये। ललित ने 47 गेंद में 66 रन बनाये जबकि कप्तान ढुल ने 36 गेंद में 56 रन का योगदान दिया।

दोनों ने 11 ओवर में 116 रन की साझेदारी की। ललित ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा जबकि ढुल ने छह चौके और एक छक्का लगाया। जवाब में त्रिपुरा की टीम 14.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई। ललित ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लिये। सुयश शर्मा ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिये।

वहीं जयपुर में मुंबई को हैदराबाद ने ग्रुप ए के मैच में 23 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पांच विकेट पर 155 रन बनाये जिसमें तन्मय अग्रवाल ने 46 गेंद में 59 रन का योगदान दिया। जवाब में मुंबई की टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी।

यशस्वी जायसवाल (16), अजिंक्य रहाणे (24) , शिवम दुबे (दो) और सरफराज खान (दो) जैसे आईपीएल स्टार सस्ते में आउट हो गए। हैदराबाद के लिये तेज गेंदबाज रवि तेजा ने चार विकेट लिये। पंजाब के मुल्लानपुर में खेले गए एक अन्य मैच में बंगाल ने झारखंड को पांच विकेट से हराया।

Open in app