सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: सुपरलीग में पहुंचा दिल्ली-झारखंड, सुबोध भाटी ने 14 रन देकर झटके 4 विकेट

दिल्ली ने केवल 12.3 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। दलाल ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और सात छक्के लगाये। उन्होंने हिम्मत सिंह (नाबाद 23) के साथ तीसरे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी की। 

By भाषा | Published: March 02, 2019 6:45 PM

Open in App

दिल्ली और झारखंड ने शनिवार को यहां क्रमश: नगालैंड और केरल को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए से सुपरलीग में जगह बनाई। दिल्ली ने सुबोध भाटी (14/4) की शानदार गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल की 81 रन की आकर्षक पारी से नगालैंड को 45 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराया। भाटी की बेहतरीन गेंदबाजी से दिल्ली ने नगालैंड को 19.4 ओवर में 118 रन पर समेट दिया। नगालैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज आदित्य ने सर्वाधिक 64 रन बनाये। नितीश राणा ने तीन ओवर में दस रन के एवज में दो विकेट लेकर भाटी का अच्छा साथ दिया।

दिल्ली ने केवल 12.3 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। दलाल ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और सात छक्के लगाये। उन्होंने हिम्मत सिंह (नाबाद 23) के साथ तीसरे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी की। 

दिल्ली की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है जिससे उसने 20 अंकों के साथ लीग चरण के अभियान का अंत किया। झारखंड के भी 20 अंक रहे और बेहतर रन गति के आधार पर वह ग्रुप ए से शीर्ष पर रहा। 

झारखंड ने एक अन्य मैच में केरल को पांच विकेट से हराया। इन दोनों टीमों को आगे बढ़ने के लिये जीत की दरकार थी। केरल ने छह विकेट पर 176 रन बनाये। उसकी तरफ से कप्तान सचिन बेबी ने 36, आरएस कुन्नुमल ने 34 और वी मनोहरन ने 31 रन बनाये। झारखंड की तरफ से राहुल शुक्ला और विकास सिंह ने दो-दो विकेट लिए। 

झारखंड ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज आनंद सिंह (72) और विराट सिंह (46) ने दूसरे विकेट के लिये 71 रन जोड़े लेकिन वह अनुभवी सौरभ तिवारी थे जिन्होंने 24 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। 

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में आंध्र ने मणिपुर को 91 रन से पराजित किया। आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 252 रन बनाये। इसके जवाब में मणिपुर की टीम पांच विकेट पर 161 रन ही बना पायी। ये दोनों टीमें सुपरलीग की दौड़ से पहले ही बाहर हो गयी थी।

टॅग्स :सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीदिल्लीझारखंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या