IPL: स्वदेशी जागरण मंच ने किया वीवो के साथ करार जारी रखने का विरोध, कहा, 'ये फैसला देश की जनभावना के खिलाफ'

Swadeshi Jagran Manch, IPL, VIVO: आरएसएस से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने वीवो को आईपीएल का स्पॉन्सर बरकरार रखने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसके बहिष्कार का आह्वान किया है

By भाषा | Published: August 04, 2020 10:28 AM

Open in App
ठळक मुद्देवीवो के साथ करार जारी रखने का आईपीएल का यह फैसला देश की जनभावना के खिलाफ है: स्वदेशी जागरण मंचचीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो आईपीएल की 'टाइटल स्पॉन्सर' है, BCCI के साथ 2000 करोड़ से ज्यादा का करार

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए चीनी प्रायोजकों के साथ बने रहने के बीसीसीआई के फैसले पर हैरानी जताते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने सोमवार को कहा कि लोगों को इस टी-20 क्रिकेट लीग का बहिष्कार करने पर विचार करना चाहिए।

एसजेएम के सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने एक बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल की संचालन समिति ने चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों का अनादर किया है।

आईपीएल का फैसला देश की जनभावना के खिलाफ है: स्वदेशी जागरण मंच

महाजन ने कहा, ‘‘जब देश अर्थव्यवस्था को चीनी प्रभुत्व से मुक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, सरकार चीन को हमारे बाजारों से दूर रखने के लिए सभी प्रयास कर रही है, ऐसे में आईपीएल का यह फैसला देश की जनभावना के खिलाफ है।’’

उन्होंने कहा कि लोगों को इस क्रिकेट लीग का बहिष्कार करने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने बीसीसीआई और आईपीएल के आयोजकों से चीनी कंपनियों के साथ बने रहने के फैसले पर विचार करने की सलाह देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और गरिमा से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

आईपीएल संचालन समिति ने रविवार को टूर्नामेंट के प्रमुख प्रायोजकों के रूप में चीनी कंपनियों के साथ बने रहने का फैसला किया था। चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो इस टी-20 लीग की ‘टाइटल’ प्रायोजक है। वीवो ने पांच साल के इस करार के लिए बीसीसीआई को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है।

टॅग्स :आईपीएल 2020वीवोइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)बीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या