'सूरज कल फिर चमकेगा', वनडे में खराब फॉर्म के सवाल पर बोले सूर्यकुमार यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टी20 मैच में भारत को भले हार मिली हो लेकिन दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यककुमार यादव ने इस मैच में पूर्व कप्तान धोनी और रैना को पीछे छोड़ दिया। अब टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: January 28, 2023 3:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देवनडे में खराब फॉर्म को लेकर सूर्यकुमार यादव बेफिक्रकहा- सूरज कल फिर चमकेगादुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज हैं सूर्यककुमार यादव

रांची: टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की रीढ़ बन चुके मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में मौका भी मिला था लेकिन वह कुछ खास करने में विफल रहे थे। वनडे में खराब फॉर्म को लेकर सूर्यकुमार यादव पर उंगलियां भी उठने लगी हैं। ये भी चर्चा हो रही है कि अगर वनडे में उनका प्रदर्शन ऐसा है तो टेस्ट में सूर्या कैसे सफल हो पाएंगें।

हालांकि इन सब बातों से सूर्यकुमार यादव बेफिक्र हैं और अब वनडे में खराब फॉर्म को लेकर हो रही आलोचना पर उनका बयान भी आया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद एक सवाल के जवाब में सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं जैसा चाहता था वनडे सीरीज वैसी नहीं गई लेकिन ठीक है, ये खेल ही ऐसा है। वनडे में सूरज कल फिर चमकेगा।’ 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अब तक सिर्फ 45 मैच खेले हैं और इसमें 1578 रन बनाए हैं। टी20 में सूर्यकुमार यादव के नाम 3 शतक भी दर्ज हैं। लेकिन 20 वनडे मैच की 18 पारियों में  सूर्यकुमार यादव ने 29 की औसत से केवल 433 रन ही बनाए हैं। हाल ही में टीम इंडिया वनडे की नंबर-1 टीम बनी है लेकिन सूर्या का 50 ओवरों के क्रिकेट में मौजूदा फार्म चिंता का विषय है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए टी20 मैच में भारत को भले हार मिली हो लेकिन दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यककुमार यादव ने इस मैच में पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ दिया। अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में एमएस धोनी ने 98 मैचों की 85 पारियों में 1617 रन जड़े थे। लेकिन मैच में 40 रन बनाते ही  सूर्यकुमार यादव ने टी20 में एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ डाला। सूर्यकुमार यादव ने रैना को भी पीछे छोड़ दिया। रैना ने 78 मैचों की 66 ईनिंग में 1605 रन जड़े थे। अब टी-20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

टॅग्स :Suryakumar YadavIndian Cricket Teamसुरेश रैनाSuresh Raina
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या