कोरोना संकट के बीच फाफ डु प्लेसिस ने खिलाया 35 हजार बच्चों को खाना, सुरेश रैना ने की जमकर तारीफ

इस वक्त कोरोना वायरस के चलते विश्व संकट में है। इस बीच डु प्लेसिस ने गरीब बच्चों की मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 1, 2020 09:52 AM2020-06-01T09:52:33+5:302020-06-01T09:52:33+5:30

Suresh Raina lauds Faf du Plessis' charity work in South Africa | कोरोना संकट के बीच फाफ डु प्लेसिस ने खिलाया 35 हजार बच्चों को खाना, सुरेश रैना ने की जमकर तारीफ

कोरोना संकट के बीच फाफ डु प्लेसिस ने खिलाया 35 हजार बच्चों को खाना, सुरेश रैना ने की जमकर तारीफ

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस की चपेट में विश्व।साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डु प्लेसिस ने 35 हजार बच्चों को खिलाया खाना।सुरेश रैना ने डु प्लेसिस को सराहा।

पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर 35 हजार भूखे बच्चों को खाना खिलाया, जिसे लेकर भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने उन्हें सराहा है।

रैना ने ट्विटर पर लिखा, "हमें आप पर गर्व है फाफ। आप और इमारी एक साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका में उन बच्चों को खाना खिला रहे हैं, जो कोविड-19 संकट में संघर्ष कर रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह मदद के लिए आगे आएं और जो भी मदद कर सकते हैं, करें।"

इसके जवाब में डु प्लेसिस ने उन्हें धन्यवाद दिया है और लिखा, " धन्यवाद भाई। आप महान आदमी हैं। आपका सम्मान।"

बता दें कि डु प्लेसिस और रग्बी टीम के कप्तान सिया कोलीसी ने कोरोना वायरस संकट के बीच जरूरतमंदों लोगों की मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों ने केपटाउन में जरूरतमंद लोगों को घर-घर तक भोजन के अलावा उन तक जरूरी चीजें भी पहुंचाईं।

Open in app