सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिया 10 करोड़ रुपये का योगदान, डेविड वॉर्नर ने सराहा

Sunrisers Hyderabad: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए दस करोड़ रुपये का योगदान दिया है, टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस कदम की सराहना की है

By भाषा | Published: April 10, 2020 07:02 AM2020-04-10T07:02:38+5:302020-04-10T07:32:04+5:30

Sunrisers Hyderabad donate Rs 10 crore for fight against Coronavirus, David warner hails it | सनराइजर्स हैदराबाद ने कोरोना के खिलाफ जंग में दिया 10 करोड़ रुपये का योगदान, डेविड वॉर्नर ने सराहा

सनराइजर्स हैदराबाद के कोरोना के खिलाफ जंग के लिए 10 करोड़ देने की वॉर्नर ने की सराहना

googleNewsNext
Highlightsकोरोना की वजह से आईपीएल 2020 15 अप्रैल तक है स्थगित, आयोजन पर संकट के बादलकोरोना वायरस की वजह से भारत में 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रुपये का योगदान दिया। टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘‘सन टीवी ग्रुप कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दस करोड़ रुपये योगदान दे रहा है।’’

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘सन टीवी समूह का यह कदम सराहनीय है।’’

इससे पहले आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स टीमों ने भी पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का प्रण लिया है। 

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है, लेकिन देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसके फिलहाल शुरू होने की संभावना नहीं दिख रही है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5800 को पार कर गई है और इससे अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Open in app