सुनील गावस्कर चाहते हैं रोहित शर्मा जीतें ये दो खिताब, कहा- ऐसा हुआ तो सबका सपना पूरा हो जाएगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट जीतकर भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाएगा।

By शिवेंद्र राय | Published: February 24, 2023 9:49 PM

Open in App
ठळक मुद्दे2011 के बाद टीम इंडिया दो विश्व कप में फेल रही हैगावस्कर चाहते हैं 2023 में विश्वकप जीते भारतीय टीमसुनील गावस्कर ने बताया अपना सपना

नई दिल्ली: साल 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार वनडे विश्वकप महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीता था। इसके बाद धोनी की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने साल 2013 में चैंपियंस ट्राफी जीती थी। 2013 के बाद से अब तक भारतीय टीम एक भी आईसीसी का खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई है। यही कारण है कि देशवासियों के साथ पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी चाहते हैं कि अब ये सूखा खत्म हो और रोहित शर्मा ये सपना पूरा करें।

एक कार्यक्रम के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, "जब आप किसी चैंपियन को सम्मानित होते हुए देखते हैं तो आप भी ऐसा बनना चाहते हैं। जब आपके एथलीट अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार कर रहे होते हैं, तभी आप जानते हैं कि सब कुछ सही रास्ते पर है। दो खिताब हैं जो मैं चाहता हूं कि भारतीय पुरुष टीम जीते- एक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और दूसरा वनडे विश्व कप। बेशक इन दोनों के बीच में एशिया कप है। अगर वह भारत वापस आता है, तो उससे अच्छा कुछ नहीं होगा।"

बता दें कि साल 2007 में भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप जीता था। इसके बाद से टीम इंडिया खिताब के पास जाकर भी जीतने में सफल नहीं हो सकी है। 2015 और 2019 के वनडे विश्वकप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार चुकी है। इस साल यानी कि 2023 में वनडे विश्व कप और 2024 में टी 20 विश्वकप है। भारतीय टीम से अब ये खिताब जीतने की उम्मीद है।

इस बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो टेस्ट जीतकर भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में अब भारत के 16 मैचों में 64.06 पॉइंट प्रतिशत हैं। दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद भारत के 16 मैचों में 10 जीत हो गए हैं। फिलहाल टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है और अगर ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और चौथे टेस्ट में हराती है तो उसके फाइनल खेलने के चांस बढ़ जाएंगे।  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जाएगा।

टॅग्स :सुनील गावस्कररोहित शर्माबीसीसीआईवनडे क्रिकेटटेस्ट क्रिकेट
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या