विराट कोहली की खराब फॉर्म की समस्या का इलाज इस दिग्गज के पास! कहा- अगर 20 मिनट मिले तो दूर कर दूंगा परेशानी

विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है। ऐसे में सुनील गावस्कर ने उनकी बड़ी मदद करने का भरोसा दिलाया है।

By भाषा | Published: July 19, 2022 01:18 PM2022-07-19T13:18:27+5:302022-07-19T13:31:15+5:30

Sunil Gavaskar says It would get 20 minutes, can help Virat Kohli to get his form | विराट कोहली की खराब फॉर्म की समस्या का इलाज इस दिग्गज के पास! कहा- अगर 20 मिनट मिले तो दूर कर दूंगा परेशानी

अगर मैं कोहली के साथ 20 मिनट बिता सका तो इससे उन्हें मदद मिलेगी: गावस्कर (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsसुनील गावस्कर ने कहा- विराट कोहली की आफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर कमजोरी को दूर करने में कर सकते हैं मददअगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट का समय मिले तो शायद मैं चीजों को कुछ ठीक कर सकूं: गावस्करकोहली इन दिनों खराब फॉर्म में हैं और 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है।

नई दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि वह खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली की आफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर कमजोरी को दूर करने में मदद कर सकते हैं। खराब लय चल रहे कोहली ने 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में शतक नहीं लगाया है।

इंग्लैंड के हालिया दौरे पर छह पारियों (टेस्ट , टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) में सिर्फ 76 रन बना सके। गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘‘अगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट का समय मिले तो शायद मैं चीजों को कुछ ठीक कर सकूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं मैं उनकी मदद करूंगा लेकिन खासकर ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंदों के साथ उनकी परेशानी को दूर कर सकता हूं।’’

उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आप ऐसी गेंदों पर काफी परेशानी का सामना करते हैं, ऐसे में आप इससे निपटने के लिए काफी कुछ करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोहली के साथ यह भी परेशानी हो रही है कि वह अपनी पहली गलती पर ही आउट हो जा रहे हैं। वह बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे इसलिए हर गेंद पर रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज उन गेंदों पर भी रन बनाने के बारे में सोचता है जिसे वह आमतौर पर छोड़ देता है।’’

गावस्कर ने इस मौके पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘पंत ने दक्षिण अफ्रीका में जो गलतियां की थी उससे उन्होंने सीख ली है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। ’’ पंत ने इस मैच में नाबाद 125 रन बनाये थे। उनकी इस पारी से भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

Open in app