वर्ल्ड कप-2019 में दिनेश कार्तिक हो सकते हैं टीम इंडिया के तीसरे ओपनर: सुनील गावस्कर

वेलिंगटन में पहले टी20 में 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के सामने 220 रनों का लक्ष्य था और ऐसे में कार्तिक ने भी निराश किया।

By विनीत कुमार | Updated: February 6, 2019 20:56 IST

Open in App

दिग्गज क्रिकेटर और अब कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि वर्ल्ड कप-2019 में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के लिए तीसरे ओपनर बन सकते हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन निश्चित रूप से पहली पसंद है जबकि 'कॉफी विद करण' से विवादों में आये केएल राहुल के पास टीम में जगह बनाने का अब बहुत कम मौका है।

इंडिया टुडे के अनुसार गावस्कर ने कहा, 'मैं उन्हें (दिनेश कार्तिक) वर्ल्ड कप में तीसरे ओपनर के तौर पर देख रहा हूं। देखिये आपके पास कुछ अतिरिक्त ओपनर होने चाहिए। मैं उन्हें तीसरे ओपनर के तौर पर देखता हूं।'

बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टी20 में 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत के सामने 220 रनों का लक्ष्य था और ऐसे में कार्तिक ने भी निराश किया। वह छठे नंबर पर बैटिंग करने आये केवल 6 गेंदों का सामना कर सके। हालांकि, पूर्व में कुछ मौकों पर उन्हें भारत के लिए मैच जीते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्तिक ने दूसरे वनडे में नाबाद 25 रन बनाये और एमएस धोनी के साथ साझेदारी करते हुए भारत के लिए मैच जीता। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी कार्तिक ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली।

गावस्कर ने कहा, 'कार्तिक ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में ओपनिंग की है और हां अभी तक सीमित ओवरों के मैच में हमने उन्हें बस मैच खत्म करते ही देखा। खासकर आप निदाहास ट्रॉफी फाइनल की बात करते हैं जहां भारत ने ट्रॉफी जीती।'

गावस्कर ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि उनमें अनुभव है और उन्होंने पूर्व में अच्छा किया है। यह दिनेश कार्तिक के लिए बस एक खराब दिन था। दरअसल यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए खराब दिन था। मुझे नहीं लगता कि इससे भारत के मौके कम होते हैं क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले भी उसे काफी मैच खेलने हैं।'

गौरतलब है कि विराट कोहली, अंबाती रायुडू, केदार जाधव और एमएस धोनी मध्यक्रम में बने हुए हैं। ऐसे में हार्दिक पंड्या की वापसी से और साथ ही ऋषभ पंत की मौजूदगी को देखते हुए दिनेश कार्तिक के लिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना बहुत आसान नहीं होने वाला है।

टॅग्स :दिनेश कार्तिकसुनील गावस्करभारत vs न्यूजीलैंडएमएस धोनीकेदार जाधवऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या