सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दिया टी20 में जीत का मंत्र, हर हाल में मिलेगी जीत

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को बाद में गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल करने के लिए टिप्स दिया है।

By सुमित राय | Published: December 12, 2019 10:00 AM

Open in App
ठळक मुद्देसुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट में जीत हासिल करने के लिए टिप्स दिया है।गावस्कर ने कहा भारतीय खिलाड़ियों को अपनी फील्डिंग में हर हाल में सुधार करना होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस हारकर बाद में गेंदबाजी करते हुए बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन उसे दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को टी20 क्रिकेट में बाद में गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल करने के लिए टिप्स दिया है।

सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर टीम इंडिया को अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीतना है तो भारतीय खिलाड़ियों को अपनी फील्डिंग में हर हाल में सुधार करना होगा।

गावस्तर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि फील्डिंग सबसे अहम है। आप रन बचाओ और विपक्षी टीम पर दबाव बनाओ।' उन्होंने आगे कहा, 'फील्डिंग में सुधार करके आप लक्ष्य का बचाव कर सकते हैं और मैच जीत सकते हैं।'

बता दें कि भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैचों काफी खराब फील्डिंग की थी और दूसरे मैच के बाद कप्तान कोहली ने कहा था कि खराब फील्डिंग के बाद हम कितना बड़ा भी लक्ष्य बचा नहीं सकते हैं।

अब सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की बातों का समर्थन किया है और कहा, 'भारतीय टीम काफी अच्छा कर रही है, लेकिन मुझे लगता है कि फील्डिंग में वो जितना काम करेंगे, कैच लेंगे और रन बचाएंगे, उनके लिए जीत उतना ही आसान होगा।'

उन्होंने कहा, 'टी20 क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें सिर्फ भारत ही नहीं अन्य टीमों को भी लक्ष्य को बचाने मुश्किल होती है। पहले टी20 में वेस्टइंडीज ने 200 से ज्यादा रन बनाया था, लेकिन भारत ने इसे आसानी से हासिल कर लिया था। इसलिए यह यह सिर्फ भारत के साथ नहीं है, यह आमतौर पर बाकी की टीमों के साथ भी है।'

गावस्कर ने कहा, 'टी20 के ज्यादातर मैच शाम को खेले जाते हैं और बाद में फील्डिंग करते हुए कई तरह की समस्याएं आती है। ओस के कारण गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डर्स को भी परेशानी होती है, क्योंकि गेंद अच्छे से पकड़ में नहीं आती है।'

टॅग्स :सुनील गावस्करविराट कोहलीभारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs वेस्टइंडीज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या