एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया था 'खास प्लान', खुद कर दिया खुलासा

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 84 टेस्ट मैचों की 155 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 7244 रन बनाए हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 11, 2020 06:58 PM2020-04-11T18:58:23+5:302020-04-11T18:58:23+5:30

Stuart Broad reveals how he trapped David Warner during last year's Ashes | एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया था 'खास प्लान', खुद कर दिया खुलासा

एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर को लेकर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बनाया था 'खास प्लान', खुद कर दिया खुलासा

googleNewsNext

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच बीती एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर को 10 में से 7 बार खुद आउट किया। फास्ट बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने खुलासा किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को उस सीरीज में हर गेंद वार्नर के स्टम्प पर मारने का प्रयास कर रहे थे और इसलिए उन्हें आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को आउट करने में मदद मिली।

ब्रॉड ने स्काई क्रिकेट के पॉडकास्ट में कहा, "वह बेहद खतरनाक खिलाड़ी हैं और तीसरी पारी में सलामी बल्लेबाज करने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मैं बीते आठ या नौ साल में उनके खिलाफ काफी खेला हूं। इस दौरन मैंने यह पाया है कि मेरा कद लंबा है और इसलिए वह क्रीज के अंदर जाकर मुझे कट और स्क्वायर ड्राइव ज्यादा मारते हैं।"

उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने फैसला किया था कि मैं हर गेंद उनके स्टम्प पर मारने का प्रयास करूंगा। मैं गेंद को बाहर की तरफ स्विंग कराने की कोशिश नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे लगा था कि इससे उन्हें ज्यादा समय मिलता।"

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने 84 टेस्ट मैचों की 155 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 7244 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 24 शतक, 2 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक जड़े। वॉर्नर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 335 रहा है। वहीं 123 वनडे मुकाबलों में वॉर्नर 95.76 के स्ट्राइक से 5267 रन बना चुके हैं। इस दौरान वॉर्नर 18 सेंचुरी और 21 फिफ्टी लगा चुके हैं। 

वॉर्नर टी20 के शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और ये उन्होंने इस फॉर्मेट में 17 अर्धशतक और 1 शतक लगाकर साबित भी किया है। वॉर्नर ने 79 टी20 इंटरनेशनल में 2207 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल के 126 मैचों में 4 शतक और 44 अर्धशतक की मदद से 4706 रन बना चुके हैं।

Open in app