एशेज सीरीज में बनाए सर्वाधिक रन, फिर भी उठ रहे स्टीव स्मिथ पर सवाल

स्टीव स्मिथ ने एशेज में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 110 से अधिक की औसत 774 रन बनाए।

By भाषा | Published: September 18, 2019 6:03 PM

Open in App

गैरपारंपरिक शैली को स्वीकार करने में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हिचकिचाहट पर खेद जताते हुए स्टीव स्मिथ के शुरुआती कोचों में शामिल रहे ट्रेंट वुडहिल ने कहा कि उनके दिग्गज शिष्य की विशिष्टता को भारत में स्वीकार किया जाता जहां नतीजे देने पर ध्यान दिया जाता है। हाल में संपन्न हुई एशेज श्रृंखला में स्मिथ के शानदार प्रदर्शन के बाद वुडहिल ने कहा कि अगर आपके अंदर कुछ अलग चीज है और आपकी शैली गैरपारंपरिक है तो इसका जश्न मानाया जाना चाहिए।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने वुडहिल के हवाले से कहा, ‘‘अगर स्टीवन भारतीय होता तो उसकी तकनीक और बल्लेबाजी से जुड़ी रणनीति को स्वीकार कर लिया जाता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि कोहली, गावस्कर, रोहित, गांगुली, सहवाग- इन सभी की तकनीक विशिष्ट थीं। भारतीय व्यवस्था में नतीजे देखे जाते हैं, आप कितने रन बना रहे हैं। जब तक आप नतीजे दे रहे हैं यह मायने नहीं रखता कि कैसे दे रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया में हम चाहते हैं कि आप अच्छे स्कोर बनाएं और साथ ही आप इस दौरान तकनीक का भी ध्यान रखें।’’

स्मिथ ने एशेज में तीन शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 110 से अधिक की औसत 774 रन बनाए। इस दौरान हालांकि बल्लेबाजी की उनकी विशिष्ट शैली पर उन लोगों ने काफी चर्चा की जो उनकी तकनीक को पारंपरिक नजरिये से देख रहे हैं। वुडहिल उन लोगों से अधिक खुश नहीं हैं जिन्हें इस विशिष्टता को स्वीकार करने में दिक्कत हो रही है और उन्होंने कहा कि इस रवैये का इस खिलाड़ी के करियर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। गैरपारंपरिक शैली को लेकर वुडहिल ने भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले और अफगानिस्तान के कलाई के स्टार स्पिनर राशिद खान का भी उदाहरण दिया। वुडहिल ने स्मिथ को महान बल्लेबाज डान ब्रैडमैन के संन्यास लेने के बाद से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया। भाषा सुधीर पंत पंत

टॅग्स :स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या