विकेट झटकने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया इशारा, स्टीव स्मिथ ने दिया करारा जवाब

स्मिथ से मंगलवार को संवादाता सम्मेलन में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब इस गेंदबाज के खिलाफ सतर्क रहेंगे।

By भाषा | Published: November 26, 2019 05:42 PM2019-11-26T17:42:33+5:302019-11-26T17:42:33+5:30

Steve Smith Motivated To "Not Get Out To" Yasir Shah After 7-Finger Gesture | विकेट झटकने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया इशारा, स्टीव स्मिथ ने दिया करारा जवाब

विकेट झटकने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया इशारा, स्टीव स्मिथ ने दिया करारा जवाब

googleNewsNext

लेग स्पिनर यासिर शाह के सात उंगली वाले इशारे ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस पाकिस्तानी गेंदबाज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है। यासिर ने ब्रिस्बेन में श्रृंखला के पहले टेस्ट में स्मिथ का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए अपनी सात उंगलियां दिखायी थी जिसका मतलब यह था कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने इस बल्लेबाज को सातवीं बार पवेलियन भेजा।

स्मिथ से मंगलवार को संवादाता सम्मेलन में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब इस गेंदबाज के खिलाफ सतर्क रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह (यासिर के सात उंगली दिखाने) मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अधिक प्रेरित करेगा कि मैं इस गेंदबाज के खिलाफ आउट नहीं होऊं। मैं उसके खिलाफ ज्यादा अनुशासन से खेलूंगा।’’

उन्होंने हालांकि यासिर की उपलब्धि को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘ यह दिलचस्प है। उसने मुझे ऐसे समय आउट किया है जब मैं क्रीज पर नया था और तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। दो बार शायद मैं दूसरी पारी में आउट हुआ हूं जहां मैं थोड़ बेपरवाह हो कर खेल रहा था। मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं।’’

Open in app