जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुरुआती झटके के बाद धनंजय डी सिल्वा और कुशल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच में श्रीलंका की वापसी कराई। इस मैच में खास बात यह है कि कुशल मेंडिस ने अपने बर्थडे के दिन शतक लगाया। 2 जनवरी 1995 को जन्मे मेंडिस अपने बर्थडे पर शतक जमाने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज हैं।
धनंजय डी सिल्वा के बाद कुशल मेंडिस ने शतक लगाकर श्रीलंका को मजबूत शुरुआत दी। मैच के तीसरे दिन लंच तक श्रीलंका ने 80 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए थे। जिसमें डी सिल्वा ने 171 और मेंडिस ने 127 रन बनाए, जबकि ओपनिंग करने आए दिमुथ करुणारत्ने बिना खाता खोले आउट हो गए थे। धनंजय डी सिल्वा और कुशल मेंडिस ने अपनी पारी के दौरान 308 रनों की पार्टनरशिप भी की।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और मोनिमुल हक (176) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 513 रन बनाए थे। श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल और हेराथ ने तीन-तीन विकेट लिए थे। लक्षण संदकाना को दो सफलताएं मिलीं। दिलरुवान परेरा ने एक विकेट लिया।
कुशल मेंडिस ने अब तक खेले 22 टेस्ट मैचों में 33.51 की औसत से 1441 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं। मेंडिस का उच्चतम स्कोर 194 है।