श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रन पर समेटा, गॉल टेस्ट में दर्ज की 278 रन से बड़ी जीत

Sri Lanka beat South Africa: श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को महज तीन दिनों में ही 278 रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 14, 2018 03:06 PM2018-07-14T15:06:51+5:302018-07-14T15:06:51+5:30

Sri Lanka beat South Africa by 278 runs in Galle Test | श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रन पर समेटा, गॉल टेस्ट में दर्ज की 278 रन से बड़ी जीत

श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 278 रन से हराया

googleNewsNext

गॉल, 14 जुलाई: दिलरूवान परेरा और रंगना हेराथ की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को 278 रन से हरा दिया। जीत के लिए मिले 352 रन के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में महज 73 रन पर सिमट गई, जो क्रिकेट में 1992 में वापसी के बाद से उसका सबसे कम टेस्ट स्कोर है। 

दिलरूवान परेरा ने 32 रन देकर 6 और रंगना हेराथ ने 38 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग को मटियामेट करते हुए उसे सिर्फ 28.5 ओवर में 73 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने सबसे अधिक 22 जबकि ओपनर ऐडेन मार्कराम ने 19 रन बनाए। 

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के आठ बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ां भी नहीं छू सके। एक समय दक्षिण अफ्रीका ने अपने 6 विकेट 36 रन पर गंवा दिए थे लेकिन फिलैंडर की 22 रन की नाबाद पारी ने उसका स्कोर 70 के पार पहुंचाया।

श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में दिमुथ करुणारत्ने की 158 रन की शानदार पारी की बदौलत 287 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी दूसरी पारी में 126 पर सिमट गई थी। 

श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 190 रन पर ऑल आउट हो गई लेकिन उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने 352 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 73 रन पर सिमट गई और श्रीलंका ने ये मैच 278 रन के विशाल अंतर से जीतते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

दिलरूवान परेरा  ने मैच में 10 विकेट झटके। श्रीलंका के लिए पहली पारी में 158 रन की पारी खेलने वाले दिमुथ करुणारत्ने को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

Open in app