दिल्ली की रणजी टीम से कोच के तौर पर जुड़ेगा दक्षिण अफ्रीका का ये पूर्व दिग्गज, हुए कई और बड़े बदलाव

महिला टीम की चयन समिति की भी घोषणा की गई। सीनियर चयन समिति में अंजुम चोपड़ा, जया शर्मा और रेणुका दुआ को जगह दी गई है।

By विनीत कुमार | Published: September 3, 2018 02:02 PM2018-09-03T14:02:44+5:302018-09-03T14:07:06+5:30

south african lance klusener named consultant coach of delhi ranji team | दिल्ली की रणजी टीम से कोच के तौर पर जुड़ेगा दक्षिण अफ्रीका का ये पूर्व दिग्गज, हुए कई और बड़े बदलाव

लांस क्लूजनर (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 3 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर को आगामी घरेलू सीजन (2018-19) के लिए दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम का सहायक कोच बनाया गया है। वहीं, दिल्ली के ही पूर्व खिलाड़ी मिथुन मनहास टीम के मुख्य कोच होंगे। वैसे, निश्चित तौर पर क्लूजनर की नियुक्ति घरेलू क्रिकेट की टीमों में सबसे बड़ा कदम माना जा सकता है। डीडीसीए के प्रेसिडेंट रजत शर्मा ने सोमवार को क्लूजनर की नियुक्ति की जानकारी दी।

रजत शर्मा के अनुसार, 'लांस क्लूजनर डीडीसीए की रणजी टीम के सहायक कोच होंगे। वह 19 सितंबर से शुरू हो रहे वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी और देवघर ट्रॉफी सहित फरवरी 2019 में प्रस्तावित टी20 टूर्नामेंट के लिए भी टीम के साथ होंगे।' 

दक्षिण अफ्रीका के 46 साल के क्लूजनर ने 49 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों में 1906 रन बनाये हैं। साथ ही उन्होंने 80 विकेट भी झटके हैं। उनके बल्ले से 4 टेस्ट शतक भी निकले हैं और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 64 रन देकर 8 विकेट लेने का है। क्लूजनर का प्रदर्शन हालांकि वनडे फॉर्मेट में कहीं बेहतर है। क्लूजनर ने 171 वनडे मैचों में 3576 रन बनाते हुए 192 विकेट झटके है। उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट 1999 का वर्ल्ड कप रहा जिसमें वे 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गये। 

बहरहाल, डीडीसीए ने विभिन्न उम्र की टीमों के लिए कोचों के नामों की भी घोषणा कर दी है। अंडर-23 टीम के मुख्य कोच टी आनंद होंगे। वहीं, हितेश जैन टीम के बैटिंग कोच जबकि रॉबिन सिंह जूनियर बॉलिंग कोच होंगे।

अंडर-19 टीम का मुख्य कोच राजीव विनायक को बनाया गया है। एनएस नेगी सहायक कोच जबकि वी अरविंद बॉलिंग कोच होंगे। अंडर-16 टीम में प्रदीप चावल बैटिंग जबकि जोगिंदर सिंह बॉलिंग कोच होंगे।

इसके साथ ही महिला टीम की चयन समिति की भी घोषणा की गई। सीनियर चयन समिति में अंजुम चोपड़ा, जया शर्मा और रेणुका दुआ को जगह दी गई है। वहीं, जूनियर महिला टीम चयन समिति में अमिता शर्मा, रेशमा गांधी और वंदना गुप्ता को जगह मिली है।

Open in app