Highlightsजसप्रीत बुमराह ने विदेशी जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने का कारनामा किया।बुमराह विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।बुमराह ने चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 2 विकेट झटके, भारत जीत से 6 विकेट दूर।
सेंचुरियन: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया जब वे विदेशी जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले कुछ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए। बुमराह ने यह खास उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन आखिरी सत्र में हासिल की।
बुमराह साथ ही विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने यह कारनामा विदेश में अपने 22वें टेस्ट में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड बी एस चंद्रशेखर के नाम था जिन्होंने 25 मैचों में भारत के बाहर 100 विकेट लिए थे।
बुमराह का शानदार स्पेल
सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन बुमराह एक और बेहतरीन स्पेल लेकर आए जब उन्होंने रेसी वैन डेर डसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी कप्तानी डीन एल्गर के साथ जम रही तीसरे विकेट की साझेदारी को तोड़ा। एल्गर और रेसी वैन की यह जोड़ी उस समय टूटी जब दिन के खेल में करीब आधे घंटे का समय बाकी था।
वैन इसी के साथ बुमराह के विदेशी जमीन पर टेस्ट में 100वें शिकार भी बने। 28 साल के बुमराह के अब टेस्ट मैचों में 105 विकेट हो गए हैं। इसमें से 101 विकेट विदेशी जमीन से ही आए हैं। बुमराह ने टेस्ट डेब्यू 2018 में दक्षिण अफ्रीका में ही किया था। बुमराह ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट खेले हैं।
भारत को 6 विकेट की दरकार, बुमराह के नाम 2 विकेट
बुमराह ने चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। ऐसे में भारत सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने से 6 विकेट दूर रह गया है। भारत कभी भी दक्षिण अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, ऐसे में वह अगर सीरीज में बढ़त हासिल करता है तो ये बड़ी उपलब्धि होगी।
बात बुमराह की करें तो उन्होंने चौथे दिन खेल के बचे आधे घंटे के समय में पहले वैन को पवेलियन भेजा और फिर नाइटवटचमैन के तौर पर आए केशव महाराज को भी आउट किया। महाराज 8 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका 94 रनों पर 4 विकेट गंवा चुका है। उसे जीत के लिए और 211 रन की जरूरत है।
इससे पहले दिन में भारत अपनी दूसरी पारी में 174 रन पर ढेर हो गया। भारत पहली पारी में 327 रन बना सका था। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई थी।