SA vs ENG, 3rd Test: बेन स्टोक्स और ओली पोप ने इंग्लैंड को संभाला, पहले दिन मेहमान टीम की अच्छी शुरुआत

South Africa vs England 3rd Test: बेन स्टोक्स और ओली पोप की शानदार बैटिंग से इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरुआत की

By भाषा | Published: January 17, 2020 9:00 AM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन बनाए 4 विकेट पर 224 रनइंग्लैंड के लिए स्टोक्स और पोप ने पांचवें विकेट के लिए 76 रन की अविजित साझेदारी की

पोर्ट एलिजाबेथ: वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने दक्षिण अफ्रीका के तीन ‘रिव्यू’ से बचकर तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन गुरुवार को यहां ओली पोप के साथ मिलकर इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 224 रन बनाये हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने बीच में कुछ समय के लिये अपना पलड़ा भारी रखा लेकिन स्टोक्स (नाबाद 38) और पोप (नाबाद 39) ने आखिर में सपाट पिच पर इंग्लैंड को आखिर में बेहतर स्थिति में किया। इन दोनों ने अब तक 76 रन की साझेदारी की है। इंग्लैंड ने चाय से पहले 58 ओवर में दो विकेट पर 117 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद इन दोनों ने रन गति थोड़ी तेज की।

जाक क्राउली (44) और डॉम सिब्ली (36) ने पहले विकेट के लिये 31 ओवरों में 70 रन जोड़े। जो डेनली ने 100 गेंदों पर 25 रन बनाये जबकि जो रूट 27 रन बनाकर कागिसो रबादा की गेंद पर बोल्ड हुए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक दिन पहले ही स्टोक्स को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना था।

उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने और चार मैचों की श्रृंखला बराबर करवाने में अहम भूमिका निभायी थी। स्टोक्स के खिलाफ इस बीच दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार ‘रिव्यू’ लिये लेकिन हर बार फैसला इस आलराउंडर के पक्ष में गया।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबादा ने दो विकेट लिये हैं। स्पिनर केशव महाराज ने लगातार 30 ओवर किये। उन्होंने 32 ओवर में 55 रन देकर एक विकेट लिया है। एनरिच नोर्त्ज ने एक विकेट लिया है

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबेन स्टोक्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या