वॉर्नर-डि कॉक मामले पर स्मिथ का आरोप, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के व्यक्तिगत कमेंट से हुआ बवाल

इस टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

By विनीत कुमार | Updated: March 5, 2018 18:39 IST2018-03-05T18:35:19+5:302018-03-05T18:39:06+5:30

south africa vs australia steve smith says quinton de kock got personal with david warner | वॉर्नर-डि कॉक मामले पर स्मिथ का आरोप, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी के व्यक्तिगत कमेंट से हुआ बवाल

डि कॉक-वॉर्नर मामले पर स्टीव स्मिथ ने तोड़ी चुप्पी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन ड्रेसिंग रूम में लौटते समय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के बीच हुई कहासुनी पर स्टीव स्मिथ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आरोप लगाया है कि उकसाने का काम डि कॉक ने किया और व्यक्तिगत कमेंट किए। स्मिथ के अनुसार इसके बाद बात ज्यादा बढ़ गई।

स्मिथ ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट के खत्म होने के बाद कहा, 'मैदान पर व्यक्तिगत होना सही नहीं है। जहां तक मुझे मालूम है, हम क्विंटन को लेकर व्यक्तिगत नहीं हुए थे। क्विंटन ने जो कहा जो डेविड के लिए थोड़ा व्यक्तिगत था और हमने देखा इससे वह ज्यादा भड़क गए और फिर उसकी प्रतिक्रिया आई।' 

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, 'मैं मैदान पर काफी व्यक्तिगत कमेंट होते हुए देख रहा था। यह दोनों ओर से था। इसे किसने शुरू किया, ये मैं नहीं जानता। अगर ये मैदान पर हो रहा था तो इसे वहीं खत्म भी हो जाना चाहिए था।' (और पढ़ें- Ind Vs SL: युवा खिलाड़ियों पर होगा दारोमदार, रोहित शर्मा के सामने प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती)

गौरतलब है कि ये पूरी घटना पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार की है, जिसका सीसीटीव फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में टी-ब्रेक के दौरान ड्रेसिंग रूम में लौटने के दौरान सीढ़ियों पर डेविड वॉर्नर और डि कॉक बहस करते दिख रहे हैं।

वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि डेविड वॉर्नर सीढ़ियों पर चढ़ने के दौरान लगातार पीछे मुड़ कर कुछ बोले रहे हैं। इस दौरान लगातार दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और टिम पेने उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। इस बीच स्टीव स्मिथ भी आते हैं और वॉर्नर को ड्रेसिंग रूम में ले जाते हैं। (और पढ़ें- SA Vs AUS: डेविड वॉर्नर विवादों में, ड्रेसिंग रूम लौटते हुए क्विंटन डि कॉक से भिड़े)

इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रहा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम के मैनेजर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि मैच रेफरी ने पूरी मामले पर टीम से बात की है।

बताते चलें कि इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवे दिन 118 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 417 रनों की जरूरत थी लेकिन पूरी टीम मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को 298 रनों पर सिमट गई। (और पढ़ें- रवि शास्त्री ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी से की विराट कोहली की तुलना, कही ये बड़ी बात)

Open in app