बैन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने रबादा को टेस्ट टीम में किया शामिल, जानिए कारण

कगिसो रबादा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में चुना गया है।

By भाषा | Updated: March 19, 2018 13:06 IST2018-03-19T13:06:54+5:302018-03-19T13:06:54+5:30

South Africa name Kagiso Rabada in third Test squad, after ban | बैन के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने रबादा को टेस्ट टीम में किया शामिल, जानिए कारण

South Africa name Kagiso Rabada in third Test squad, after ban

केपटाउन, 19 मार्च। कगिसो रबादा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में चुना गया है, लेकिन दो अन्य तेज गेंदबाजों को भी शामिल किया गया है ताकि ये उनके खिलाफ प्रतिबंध की अपील ठुकराए जाने की स्थिति में खेल सकें।

रबादा ने सीरीज में अंतिम दो टेस्ट के लिए लगे प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है, जिसकी सुनवाई न्यूजीलैंड के न्यायिक आयुक्त माइकल हेरॉन कल टेलीकांफ्रेंस के जरिए करेंगे। इस पर फैसला 48 घंटे के अंदर आ जायेगा।

डुआने ओलिवियर और क्रिस मौरिस को गुरुवार से न्यूलैंड्स में शुरू होने वाले टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया।

पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट में मिली छह विकेट की जीत से दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज1-1 से बराबर की जिसमें रबादा मैन ऑफ द मैच रहे थे। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करते समय जानबूझकर उनसे कंधा लगा दिया था, जिससे सजा के तौर तीन डिमैरिट अंक उनके खाते में जोड़ दिए गए जिससे उनके आठ से ज्यादा अंक हो गए। आठ डिमैरिट अंक होते ही खिलाड़ी स्वत: ही दो मैचों के लिए प्रतिबंधित हो जाता है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app