दक्षिण अफ्रीका के कोच का टीम इंडिया को डराने वाला ये 'फॉर्मूला' आगे भी रहेगा जारी, दिए संकेत

दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में भारत को पहले टेस्ट मैच में 72 रनों से हराया है। टीम इंंडिया की इस हार से कई सवाल भी खड़े हो गए हैं।

By IANS | Published: January 10, 2018 07:01 PM2018-01-10T19:01:59+5:302018-01-10T19:04:04+5:30

south africa coach ottis gibson says wants to continue with four fast bowlers | दक्षिण अफ्रीका के कोच का टीम इंडिया को डराने वाला ये 'फॉर्मूला' आगे भी रहेगा जारी, दिए संकेत

दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा है कि वह चार तेज गेंदबाजों के साथ ही आगे के मैचों में खेलना चाहते हैं, खासकर अपने घर में जहां वह घरेलू परिस्थिति में आक्रामक रवैया अपनाना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में भारत को पहले टेस्ट मैच में 72 रनों से हराया है। इस जीत में उसके तेज गेंदबाजों का सर्वाधिक योगदान रहा।

वेबसाइट इएसपीएनक्रिकइंफो ने गिब्सन के हवाले से लिखा है, 'मैं तेज गेंदबाजी को पसंद करने वाला कोच हूं। मुझे लगता है कि हमें हमेशा से चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के लिए संतुलन बनाने पर ध्यान देना चाहिए। हमें हालांकि परिस्थितियों पर भी ध्यान देना चाहिए जैसे की स्थिति तेज गेंदबाजों के पक्ष में है या नहीं। अगर नहीं तो हमें उस तरह से टीम तैयार करनी चाहिए।'

कोच ने कहा, 'हम इस सीरीज में और इस ग्रीष्मकाल में इस बात पर ध्यान देंगे कि हम अपने चार तेज गेंदबाजों को कैसे एक साथ ला सकते हैं।'

मेजबान टीम ने पहले टेस्ट मैच में वर्नोन फिलेंडर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्केल और कागिसो रबादा जैसे चार बेहतरीन तेज गेंदबाजों को अंतिम एकदाश में जगह दी थी और इन्हीं चार ने भारतीय टीम के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया था। भारतीय टीम पहली पारी में 209 और दूसरी पारी में 135 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

Open in app