इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट भारतीय फैंस के लिए बहुत खास है, इस मैच से दो महान भारतीय खिलाड़ियों सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने अपना डेब्यू किया था। सौरव गांगुली ने अपने इस पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर अपने करियर का जोरदार आगाज किया था तो वहीं राहुल द्रविड़ ने 95 रन की शानदार पारी खेली थी।
सौरव गांगुली ने अपने पहले टेस्ट शतक को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए याद किया। गांगुली ने लिखा, 'ऑफिस में, अभी देखा स्टार मेरा पहला शतक दिखा रहा है. इससे बेहतर कोई यादें नहीं।'
सौरव गांगुली ने अपनी 301 गेंदों की पारी में 20 चौकों की मदद से 131 रन की शानदार पारी खेली थी। गांगुली इसके साथ ही अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। अब तक 14 भारतीय बल्लेबाज ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भारत के लिए ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज थे लाला अमरनाथ, जिन्होंने 1933 में मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।
साथ ही सौरव गांगुली ने आज ही के दिन (20 मार्च) 2003 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक जड़ते हुए भारत को कीनिया के खिलाफ शानदार जीत दिलाई थी। गांगुली ने 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 114 गेंदों में 111 रन की पारी खेलते हुए भारत को कीनिया पर 91 रन की जोरदार जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया था।