IPL प्लेऑफ के पहले महिला टी20 मैच में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान, ऐसी होंगी दोनों टीमें

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur: महिला टी20 मैच की दोनों टीमों की कमान स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 17, 2018 03:32 PM2018-05-17T15:32:53+5:302018-05-17T15:54:36+5:30

Smriti Mandhana and Harmanpreet Kaur to lead Women's T20 teams before IPL Qualifier | IPL प्लेऑफ के पहले महिला टी20 मैच में स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर होंगी कप्तान, ऐसी होंगी दोनों टीमें

स्मृति मंधाना

googleNewsNext

नई दिल्ली, 17 मई: आईपीएल 2018 के पहले क्वॉलिफायर से ठीक पहले आयोजित होने वाले महिला टी20 मैच में टीमों की कमान स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। 

महिला आईपीएल की तरफ कदम बढ़ाते हुए बीसीसीआई ने इस महिला टी20 के आयोजन का फैसला किया है। इसमें दोनों टीमों में 26 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के 10 इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल होंगे। 

इस टी20 मैच की दो टीमों ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में होगी। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी स्मृति मंधाना और सुपरनोवा की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। (पढ़ें: BCCI ने बढ़ाए महिला IPL की तरफ कदम, प्लेऑफ से पहले आयोजित होगा महिला टी20 मैच)

इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 2 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। बीसीसीआई इस मैच का आयोजन भविष्य में महिला आईपीएल के आयोजन की राह आसान बनाने के उद्देश्य से कर रही है। (पढ़ें: IPL क्वालिफायर से पहले होगा महिला टी-20 मैच, इन दोनों खिलाड़ियों के हाथ होगी टीम की कमान)

महिला टी20 मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

IPL ट्रेलब्लेजर्स: एलिसा हिली (विकेटकीपर), स्मृति मंधाना (कप्तान), सूजी बेट्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमा रोड्रिग्ज, डेनिला हजेला, शिखा पाण्डेय, ली ताहूहू, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डायालन हेमालाथा।

IPL सुपरनोवाज: डेनियल वायट, मिताली राज, मैग लेनिंग, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सोफी डेवाइन, एलिसा पेरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वस्त्राकर, मेगन शट, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजू पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।

Open in app