SL vs ENG: इंग्लैंड ने श्रीलंका को पहली पारी में 203 पर समेटा, बनाई 177 रनों की बढ़त

बेन फोएक्स के शतक के बाद मोईन अली की अगुवाई में इंग्लैंड के स्पिनरों ने श्रीलंका को 203 रन पर समेटकर पहले टेस्ट पर शिकंजा कस लिया है।

By भाषा | Published: November 08, 2018 9:18 AM

Open in App

विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोएक्स के शतक के बाद मोईन अली की अगुवाई में इंग्लैंड के स्पिनरों ने श्रीलंका को 203 रन पर समेटकर पहले टेस्ट पर शिकंजा कस लिया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 342 रन बनाये थे जिसे 139 रन की बढत मिल गई है। मोईन अली ने चार विकेट लिए, जबकि स्पिनर जैक लीच और आदिल रशीद ने दो दो विकेट चटकाए।

जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए थे और अब उसकी कुल बढत 177 रन की हो गई है। रोरी बर्न्स 11 और कीटोन जेनिंग्स 26 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले फोएक्स के शतक की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाया। घायल जॉनी बेयरस्टा की जगह खेल रहे फोएक्स ने 87 रन से आगे खेलते हुए 107 रन की पारी खेली और अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले पांचवें विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटबेन फोएक्सश्री लंकाइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या