कोच और खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ते के लिए आपसी विश्वास बेहद जरूरी: संजय बांगड़

‘‘विश्वास बहुत जरूरी है। मानसिक अनुकूलन कोच हो सकता है या तकनीकी कोच।’’ 

By भाषा | Published: May 19, 2020 3:42 PM

Open in App

भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का कहना है कि कोचों और खिलाड़ियों के बीच मजबूत रिश्ते के लिये आपसी विश्वास का होना बेहद जरूरी है ताकि खिलाड़ी अपनी असुरक्षाओं पर कोचों से बात कर सकें। 

उन्होंने स्टार स्पोटर्स पर ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा, ‘‘विश्वास बहुत जरूरी है। मानसिक अनुकूलन कोच हो सकता है या तकनीकी कोच।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कोच और खिलाड़ी के बीच ऐसा संबंध होना चाहिये कि खिलाड़ी अपनी असुरक्षाओं पर कोच से बात कर सके और उसे इत्मीनान रहे कि कोच उन दोनों की बात को बाहर नहीं जाने देगा।’’ 

मानसिक अनुकूलन कोचों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कोच मानसिक अनुकूलन का भी काम करते हैं क्योंकि वे खिलाड़ियों के साथ काफी समय बिताते हैं और खिलाड़ी उन पर भरोसा करते हैं।’’ बांगड़ 2014 से 2019 के बीच भारत के बल्लेबाजी कोच रहे।

टॅग्स :संजय बांगड़भारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या