6 साल के बच्चे को मिली ऑस्ट्रेलियाई टीम में 'जगह', कहा, 'कोहली को करूंगा आउट' जानिए क्यों हुआ चयन

Archie Schiller: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक छह साल के बच्चे को भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी टीम में जगह दी है, उसके चयन की वजह जानकर करेंगे आप तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 04, 2018 2:40 PM

Open in App

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बेहद खास खिलाड़ी को जगह दी गई है। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने आर्ची सिचिलर (Archie Schiller) नामक एक छह साल के बच्चे को अपनी टीम में शामिल किया है, जो इस टेस्ट मैच से महज सात दिन पहले अपना सातवां दिन जन्मदिन मनाएगा। 

छह वर्षीय आर्ची सिचिलर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होने की सूचना खुद कोच जस्टिन लैंगर ने वीडियो के जरिए दी। लैंगर ने ये कॉल पाकिस्तान के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान यूएई से की थी। इतना ही नहीं लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले आर्ची सिलिचर ने 6 दिसंबर से भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम से मुलाकात की और उनकी प्रैक्टिस सेशन का भी हिस्सा बने। 

कोच लैंगर ने आर्ची को फोन करके खुद बताया कि वह तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे। जब लैंगर ने उनसे पूछा कि वह बैटिंग करते हैं या बॉलिंग, तो आर्ची ने कहा, लेग स्पिन। आर्ची ने कोच से ये भी कहा कि 'विराट कोहली को आउट करेंगे।' 

ऐडिलेड टेस्ट से पहले आर्ची ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और अपने देश की जर्सी में नजर आए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आर्ची की ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं।  

आखिर क्या है आर्ची सिचिलर की कहानी, क्यों मिली टीम में जगह

इस छोटे से बच्चे को ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा ये सम्मान दिए जाने की वजह मार्मिक है। दरअसल, आर्ची सिचिलर ऐडिलेड में रहने वाला एक क्रिकेट प्रेमी ऑस्ट्रेलियाई बच्चा महज है जो तीन महीने की उम्र से ही दिल की बीमारी से जूझ रहा है। महज छह साल की उम्र में ही उनकी अब तक 13 सर्जरी हो चुकी हैं और इनमें से एक ओपन हार्ट सर्जरी तो तब हुई थी जब वह सिर्फ तीन महीने के थे। सिचिलर अनियमित दिल की धड़कन की समस्या से पीड़ित हैं और उनके दिल की स्थिति ऐसी है कि उन्हें हमेशा किसी के निगरानी में रहने की जरूरत है, नहीं तो ये उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, 'वह बहुत मुश्किल वक्त से गुजरा है और अपना काफी समय अस्पताल के बेड पर गुजारा है, इस तरह हम उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, हम उसके लिए ये छोटी सी कोशिश कर सकते हैं।'

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या