सिमोना हालेप ने जीता इटालियन ओपन खिताब, फाइनल के बीच कारोलिना पिलिसकोवा ने छोड़ा मैच

हालेप इससे पहले 2017 और 2018 में फाइनल में इलिना स्वितोलिना से हार गयी थीं...

By भाषा | Updated: September 21, 2020 20:14 IST

Open in App

शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने सोमवार को कारोलिना पिलिसकोवा के चोट के कारण फाइनल में मैच के बीच से हट जाने के कारण पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

पिलिसकोवा ने जब हटने का फैसला किया तब हालेप 6-0, 2-1 से आगे चल रही थी। हालेप के पहला सेट जीतने के बाद पिलिसकोवा ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिये उपचार भी लिया था।

हालेप इससे पहले 2017 और 2018 में फाइनल में इलिना स्वितोलिना से हार गयी थी। उन्होंने टेनिस शुरू होने के बाद अपने रिकार्ड को 10-0 तक भी पहुंचा दिया है। वह हालांकि फरवरी से लेकर अब तक लगातार 14 मैच जीत चुकी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लिया था।

टॅग्स :सिमोना हालेपकोरोना वायरसइटली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या