केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को क्यों मिली भारतीय टेस्ट टीम में जगह, ये आंकड़े हैं सबूत

20 साल के शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है।

By सुमित राय | Published: September 13, 2019 7:26 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है।टीम में केएल राहुल को बाहर कर शुभमन गिल को मौका दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में केएल राहुल को बाहर कर शुभमन गिल को मौका दिया गया है, जो इस सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ए की ओर से सर्वाधिक रन बनाने और मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद 20 साल के गिल का टीम में जगह बनाने का दावा काफी मजबूत था। इस सीरीज के दौरान वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बने। पिछले महीने कैरेबियाई दौरे पर उन्हें सीनियर टीम में जगह नहीं देने के फैसले की आलोचना हुई थी।

क्या कहते हैं केएल राहुल के आंकड़ें

पिछले कुछ समय में केएल राहुल ने टीम मैनेजमेंट को निराश ही किया है और हालिया वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने 38, 44, 6 और 13 रनों की पारी खेली, जो काफी परेशान करने वाले आंकड़ें हैं। पिछले दो सालों के राहुल के टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 22.23 की औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाया। इस अवधि से पहले उनका बल्लेबाजी औसत 44.62 था, जो अब 34.58 हो गया है।

कैसी रही है शुभमन गिल की बैटिंग

शुभमन गिल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 16 पारियों में 76.57 के औसत से 1072 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 268 सर्वश्रेष्ठ हैं। वहीं हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो यहां भी शुभमन ने कमाल किया है और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 248 गेंदों में  82.25 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 204 रनों की पारी खेली थी।

साउथ अफ्रीका का भारत दौरा

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में हो रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पुणे में दूसरा और रांची में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी।

टॅग्स :शुभमन गिलकेएल राहुलभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या