शुभमन गिल को भारी पड़ा मैच के दौरान अंपायर से भिड़ना, लगा भारी जुर्माना

Shubman Gill: पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अंपायर से भिड़ने के लिए लगा 100 फीसदी का जुर्माना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 9, 2020 11:20 AM2020-01-09T11:20:14+5:302020-01-09T11:20:14+5:30

Shubman Gill Fined 100 Per Cent Match Fee For Showing Dissent to Umpire in Ranji Trophy match | शुभमन गिल को भारी पड़ा मैच के दौरान अंपायर से भिड़ना, लगा भारी जुर्माना

पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी मैच में अंपायर के फैसले पर जताई थी नाराजगी

googleNewsNext
Highlightsरणजी मैच में अंपायर से भिड़ने के लिए शुभमन गिल पर लगा जुर्मानाइस मैच के दौरान टीम सहति मैदान से बाहर जाने के लिए दिल्ली के कप्तान को भी मिली सजा

पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को हाल ही में दिल्ली के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान अंपायर से भिड़ने के लिए उनकी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगया गया है। वहीं आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दिल्ली के कप्तान ध्रुव शोरे पर उनकी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। 

दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान अंपायर मोहम्मद रफी द्वारा आउट दिए जाने के फैसले से नाराज शुभमन गिल ने मैदान छोड़ने से इनकार किया था और अंपायर को कथित तौर पर अपशब्द भी कहे थे। 

बाद में लेग अंपायर पश्चिम पाठक से चर्चा के बाद अंपायर ने अपना फैसला बदल दिया था। अंपायर के फैसला बदलने से नाराज दिल्ली टीम ने इसके विरोध में मैदान से बाहर चली गई थी, जिसके बाद मैच कुछ देर तक रुका रहा था और मैच रेफरी के बीच-बचाव के बाद ही दोबारा शुरू हो सका था। 

शुभमन गिल पर लगा मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना

पंजाब क्रिकेट असोसिएशन (पीसीए) के अधिकारी ने कहा, 'शुभमन पर उनकी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने मैच रेफरी पी रंगानाथन द्वारा प्रस्तावित सजा स्वीकार कर लिया है। ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, जहां उन्होंने अपना आपा खो दिया और उन्हें अपने व्यवहार पर खेद है।' 

वहीं दिल्ली के कप्तान ध्रुव शोरे पर भी टीम के साथ मैदान छोड़कर जाने के लिए उनकी मैच फीसदी का 50 फीसदी जुर्माना लगा। डीडीसीए के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हां ध्रुव पर भी मैच रेफरी द्वारा जुर्माना लगाया गया है। इसकी वजह टीम के साथ मैदान से बाहर जाने की धमकी देना है। खिलाड़ी केवल इसलिए विरोध कर रहे थे क्योंकि फैसला बदला गया था।'

शुभमन गिल को इसी महीने होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम के लिए भारत-ए का कप्तान बनाया गया है।

Open in app