IND vs NZ: शुभमन गिल के लिए फिर लकी साबित हुआ '03 फरवरी', दोहराया इस दिन ट्रॉफी थामने का इतिहास

Shubman Gill: शुभमन गिल के लिए 03 फरवरी का दिन एक बार फिर से यादगार बन गया है, इसी दिन एक साल पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के वाली टीम का हिस्सा थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 3, 2019 05:55 PM2019-02-03T17:55:10+5:302019-02-03T18:01:11+5:30

Shubman Gill affair with 03 February continues, as India clinch odi series vs New Zealand | IND vs NZ: शुभमन गिल के लिए फिर लकी साबित हुआ '03 फरवरी', दोहराया इस दिन ट्रॉफी थामने का इतिहास

शुभमन गिल को दिया गया विजेता ट्रॉफी थामने का मौका (BCCI)

googleNewsNext

शुभमन गिल के लिए 3 फरवरी का दिन एक बार फिर से यादगार बन गया। रविवार को भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर वेलिंगटन में खेले गए पांचवें वनडे में 35 रन से जीत के साथ ही 4-1 से सीरीज जीतते हुए इतिहास रच दिया। ये पहली बार है जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में चार वनडे जीते हैं।

शुभमन गिल के लिए बेहद खास बना 03 फरवरी का दिन

भारतीय टीम की जीत के बाद पिछले मैच में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल को विजेता ट्रॉफी थामने का मौका दिया गया। संयोग से ठीक एक साल पहले 03 फरवरी के ही दिन भारतीय अंडर-19 टीम की वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी शुभमन गिल शामिल थे।

उस वर्ल्ड कप में  शुभमन गिल ने 124 के औसत से 372 रन बनाते हुए मैन ऑफ टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इस तरह शुभमन गिल को 03 फरवरी के दिन 2018 और 2019 में न्यूजीलैंड में ही इतिहास रचने वाली दो भारतीय टीमों का हिस्सा बनने का मौका मिल गया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से भारत के लिए शुभमन ने किया वनडे डेब्यू 

शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 9 रन और अब पांचवें मैच में 7 रन ही बना सके। लेकिन उन्हें बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज माना जा रहा है, जो टीम इंडिया के लिए आने वाले वर्षों में लंबे समय तक खेल सकता है।  

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अंबाती रायुडू के 90 रन की पारी की मदद से 252 रन बनाए। इसके जवाब में युजवेंद्र चहल (41/3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड को 44.1 ओवर में 217 रन पर समेटते हुए 35 रन से मैच जीत लिया। 

भारत ने 03 फरवरी 2018 को जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप

03 फरवरी 2018 को भारत ने न्यूजीलैंड के बे-ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकार चौथी बार अंडर-19 का क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया था। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 216 रन पर आउट कर दिया था, और मनजोत कालरा की 102 रन की शानदार पारी की बदौलत अंडर-19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया था।

Open in app