Ind vs NZ, 1st ODI: श्रेयस अय्यर-केएल राहुल की धमाकेदार पारी, भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 348 रनों का लक्ष्य

अय्यर ने अपने हुनर की बानगी एक बार फिर पेश करते हुए 107 गेंद में 103 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है।

By भाषा | Published: February 05, 2020 12:14 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 347 रन बनाए।भारत की ओर से श्रेयस अय्यर के शतक के अलावा केएल राहुल और विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा।

प्रतिभाशाली श्रेयस अय्यर के पहले शतक, केएल राहुल ओर विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 347 रन बनाए। अय्यर ने अपने हुनर की बानगी एक बार फिर पेश करते हुए 107 गेंद में 103 रन बनाए जो वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है।

इसके अलावा टी20 श्रृंखला में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे राहुल ने 64 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली ने 63 गेंद में 51 रन बनाए। अय्यर ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा। उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। भारत ने आखिरी दस ओवर में 96 रन बनाए।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टाम ब्लंडेल ने कीवी टीम में पदार्पण किया, जबकि भारत ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को पहला वनडे खेलने का मौका दिया। शॉ और अग्रवाल ने भारत को तेज शुरुआत दी और पहले 50 रन 48 गेंद में बने। दोनों हालांकि पांच गेंद के भीतर अपने विकेट गंवा बैठे।

भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 54 रन था। शॉ ने कोलिन डि ग्रांडहोम की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया, जबकि अग्रवाल ने टिम साउदी की गेंद पर प्वाइंट में ब्लंडेल को कैच दिया। इसके बाद कोहली और अय्यर ने बीच के ओवरों में संभलकर खेला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े।

भारत के 150 रन 28वें ओवर में पूरे हुए। कोहली को ईश सोढी ने पवेलियन भेजा। इसके बावजूद भारत की रनगति कम नहीं हुई। राहुल ने अपनी पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाए। भारत की पारी हालांकि अय्यर के नाम रही, जिसने पहले 50 रन 66 गेंद में बनाने के बाद खुलकर खेला और 16वें वनडे में पहला शतक बनाया।

श्रेयस अय्यर साउदी का शिकार बने, लेकिन उनके आउट होने के बाद राहुल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने भारत को 47वें ओवर में 300 रन के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने आखिरी 20 ओवर में 191 रन दे डाले। केदार जाधव 15 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने राहुल के साथ 27 गेंद में 55 रन जोड़े।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमश्रेयस अय्यरकेएल राहुलविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या