श्रेयस अय्यर ने टी20 मैच में 55 गेंदों में 147 रन ठोकते हुए रचा इतिहास, आतिशी पारी में जड़े 15 छक्के

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में महज 55 गेंदों में 147 रन की तूफानी पारी खेलते हुए नया इतिहास रच दिया है, जड़े पारी में 15 छक्के

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2019 5:36 PM

Open in App

श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचाते हुए नया इतिहास रच दिया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को मुंबई की तरफ से सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए अय्यर ने महज 55 गेंदों में 147 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 15 छक्के और 7 चौके शामिल हैं, उन्होंने अपने 118 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही हासिल कर लिए। 

ये टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। अय्यर ने ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2018 में 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। 

मुंबई ने बनाया टी20 क्रिकेट का सातवां सबसे बड़ा स्कोर

इंदौर में खेले गए इस मैच में अय्यर की इस धमाकेदार पारी की मदद से मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 258 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये भारत में टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा और दुनिया में सातवां सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने सिक्किम को 20 ओवरों में 104/7 के स्कोर पर रोकते हुए 154 रन से जोरदार जीत हासिल की।

हालांकि मुंबई की टीम सिर्फ 6 रन से टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। एक समय वह 235 रन बना चुकी थी लेकिन आखिरी चार ओवरों में सिर्फ 23 रन ही बना सकी।

श्रेयस अय्यर ने धुआंधार पारी से रचा इतिहास

श्रेयस अय्यर जब बैटिंग के लिए उतरे तो मुंबई की टीम 22 रन के स्कोर तक अजिंक्य रहाणे (11) और पृथ्वी शॉ (10) के विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक ठोका और सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 211 रन की जोरदार साझेदारी की। यादव ने 63 रन बनाए।

24 वर्षीय अय्यर ने मैदान के चारों तरफ दमदार शॉट लगाते हुए सिक्किम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं और अपनी शतकीय पारी में 15 छक्के जड़े जो टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम था, जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए एक मैच 11 छक्के जड़े थे। 

श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों में शतक जड़ा, जो टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और यूसुफ पठान के बाद भारत के लिए चौथा सबसे तेज शतक है। रिकॉर्ड 32 गेंदों में टी20 शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत के नाम है।

टी20 क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के उच्चतम स्कोर 

1. श्रेयर अय्यर- 147 (मुंबई vs सिक्किम, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019)2. ऋषभ पंत- 128* (दिल्ली डेयरडेविल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, IPL 2018)3. मुरली विजय- 127 (चेन्नई सुपरकिंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, IPL 2010)4. सुरेश रैना- 126* (उत्तर प्रदेश vs बंगाल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2018)5. वीरेंद्र सहवाग- 122 (किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नई सुपरकिंग्स, IPL 2014)

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा टी20 में लगाए गए सबसे तेज शतक 

1.ऋषभ पंत — 32 गेंदें — दिल्ली v हिमाचल प्रदेश (2018)2.रोहित शर्मा— 35 गेंदें — भारत v श्रीलंका (2017)यूसुफ पठान — 37 गेंदें — राजस्थान v मुंबई (2010) श्रेयस अय्यर — 38 गेंदें — मुंबई v सिक्किम (2019*)

टॅग्स :श्रेयस अय्यरसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या