तो ये है दिल्ली कैपिटल्स की लगातार सफलता का राज, कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा

आईपीएल का सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया था जिससे उनकी किस्मत भी चमकी और टीम 11 मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है।

By भाषा | Published: April 27, 2019 10:05 PM

Open in App

नई दिल्ली, 27 अप्रैल।दिल्ली कैपिटल्स की टीम छह साल में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बनने के करीब है और कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनकी टीम हर मैच को करो या मरो की ले रही है जिसका टीम को फायदा मिला है। आईपीएल का सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया था जिससे उनकी किस्मत भी चमकी और टीम 11 मैचों में 14 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर अय्यर ने कहा, ‘‘ किसी को उम्मीद नहीं थी कि हम इतना अच्छा करेंगे। हम हर मैच को ऐसे खेलते है जैसे वह करो या मरो का मैच हो। हम हर मैच में छुपे रूस्तम की तरह मैदान पर उतरते है जिससे हमें मदद मिलती है। रिकी (पोंटिंग) हमेशा कहते है कि छुपा रूस्तम होकर हर कोई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है।’’

प्लेऑफ में पहुंचने से दिल्ली को बस एक जीत दूर है लेकिन अय्यर दो या तीनों मैच जीतना चाहते है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम ने अभी तक आधा काम ही किया है। हमें एक जीत की जरूरत है लेकिन हम दो या तीन मैचों में जीत दर्ज करना चाहेंगे। हमने अपने लिये यही लक्ष्य निर्धारित किया है।’’

टॅग्स :श्रेयस अय्यरदिल्ली कैपिटल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या