टी-20 क्रिकेट में शोएब मलिक ने किया कुछ ऐसा जो विराट-रोहित भी नहीं कर सके, पत्नी सानिया ने कहा- मुझे आप पर गर्व है..

शोएब मलिक ने पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में खेलते हुए इतिहास रच दिया है। टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मलिक दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

By अमित कुमार | Published: October 12, 2020 2:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देमलिक ने पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में खबर पख्तुंख्वा के लिए 74 रनों की पारी खेली। गेल के टी-20 क्रिकेट में अभी 13,296 रन और पोलार्ड के 10,370 रन हैं।शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले मलिक पहले एशियाई और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर क्रिकेटरशोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। 38 साल के मलिक ने पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टी-20 क्रिकेट में 10, 000 या इससे अधिक रन सिर्फ दो ही बल्लेबाज बने सके थे। मलिक इस मामले में अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 

शोएब मलिक टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले मलिक पहले एशियाई और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उनके बाद उन्हीं के टीम साथी कीरोन पोलार्ड ने इस उपलब्धि को हासिल की थी। गेल के टी-20 क्रिकेट में अभी 13,296 रन और पोलार्ड के 10,370 रन हैं।

वहीं मलिक ने पाकिस्तान के नेशनल टी-20 कप में खबर पख्तुंख्वा के लिए 74 रनों की पारी खेलकर दस हजार रनों का आकड़ा पार किया। भारतीय टेनिस खिलाड़ी और शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा पति की इस उपलब्धि से बेहद खुश नजर आईं। सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा, 'लंबी उम्र, धैर्य, कड़ी मेहनत, त्याग और विश्वास शोएब मलिक, मुझे आप पर गर्व है।' 

वहीं आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, 'शोएब मलिक आज टी20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। सिर्फ क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।' मलिक के टी-20 क्रिकेट में अब 10,027 रन हो गए हैं। 

टॅग्स :शोएब मलिकसानिया मिर्ज़ाक्रिस गेलक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या