IND A vs SA A: शिवम दुबे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल चमके, भारत ए ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को हराया

IND A vs SA A: शिवम दुबे, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल के दमदार प्रदर्शन की मदद से भारत ए नए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को 69 रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 30, 2019 11:14 AM2019-08-30T11:14:22+5:302019-08-30T11:14:22+5:30

Shivam Dube, Yuzvendra Chahal, Axar Patel Shines, as India A beat South Africa A by 69 runs in 1st unofficial ODI | IND A vs SA A: शिवम दुबे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल चमके, भारत ए ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए को हराया

युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ 47 रन देकर झटके 5 विकेट

googleNewsNext
Highlightsभारत ए ने पहले अनधिकृत वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 69 रन से हरायाभारत के लिए शिवम दुबे ने 79 और अक्षर पटेल ने खेली 60 रन की जोरदार पारीगेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने किया कमाल, 47 रन देकर झटके 5 विकेट

मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे की दमदार बैटिंग और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के पांच विकेटों की मदद से भारत ए ने पांच अनधिकृत वनडे मैचों के तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ए को 69 रन से हरा दिया।

शिवम दुबे ने अपनी तूफानी पारी में 60 गेंदों में 79 रन ठोके, जिनमें छह छक्के और तीन चौके शामिल थे। इसकी मदद से भारत ने पहले खेलते हुए 47 ओवर में 327/6 का स्कोर खड़ा किया। 

शिवम दुबे ने अक्षर पटेल के साथ की शतकीय साझेदारी

उनकी सातवें विकेट के लिए अक्षर पटेल (36 गेंदों में 60 रन) के साथ की गई 71 गेंदों में 121 रन की साझेदारी ने भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। 

इसके जवाब में भारत ने चहल के 47 रन देकर 5 विकेट की मदद से रीजा हेंडरिक्स के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को 45 ओवरों में 258 के स्कोर पर समेट दिया।

हेंडरिक्स की 108 गेंदों में 110 रन की पारी बेकार गई क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के बाकी बल्लेबाज धीमे विकेट पर टिक नहीं पाए।

चहल की घातक गेंदबाजी के आगे हेंडरिक्स के अलावा हेनरिक क्लासेन (43 गेंदों में 58 रन) और खाया जोंडो (30 रन) ही थोड़ा संघर्ष कर पाए। 

भारत ए के टॉप बल्लेबाज नहीं बना सके बड़ा स्कोर

इससे पहले भारतीय टीम के ज्यादातर बल्लेबाज अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। शुभमन गिल (47 गेंदों में 46 रन, 7 चौके) और कप्तान मनीष पांडेय (41 गेंदों में 39 रन) अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं बनाने में असफल रहे।  

क्रुणाल पंड्या (25 गेंदों में 14 रन) के सस्ते में आउट होने से भारत का स्कोर एक समय 206/6 हो गया था और वह बड़ा स्कोर बनाने से चूकती दिख रही थी। 

शिवम दुबे-अक्षर पटेल ने उड़ाई दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की धज्जियां

लेकिन इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाजों शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने किवी आक्रमण की बखिया उधेड़ कर रख दी। उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग से दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और एनरिक नोर्त्जे (10 ओवरों में 89/2), ब्योरोन हेंडरिक्स (10 ओवरों में 89/2) और जूनियर डाला (9 ओवरों में 62/1) 

दुबे ने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक 46 गेंदों में जड़ा। वहीं धीमी शुरुआत के बाद अक्षर पटेल ने गियर बदला और 34 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया।

संक्षिप्त स्कोर: भारत 'ए' 47 ओवरों में 327/6 (शिवम दुबे 79, अक्षर पटेल 60, शुभमन गिल 46, मनीष पांड्ये 39, ईशान किनश 7, बोजॉर्न फॉरट्यून 2/40, ब्योरोन हेंडरिक्स 2/89) ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' 45 ओवर में 258 पर ऑल आउट (रेजा हेंडरिक्स 110, हेनरिक क्लासेन 58, युजवेंद्र चहल 5/47, अक्षर पटेल 2/39) को 69 रन से हराया। मैन ऑफ मैच: अक्षर पटेल।

Open in app