शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के दबदबे का राज खोला है। दिलचस्प ये कि धवन के अनुसार केवल युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गेंदबाजी से ये कमाल नहीं हो रहा है। बता दें कि भारत डरबन और फिर सेंचुरियन में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है।
तीसरा वनडे बुधवार (7 फरवरी) को केपटाउन में खेला जाना है। बहरहाल, तीसरे वनडे से पहले शिखर धवन ने कहा, 'हमारी सफलता का मुख्य कारण ये है कि हम टॉप पर विकेट नहीं गंवा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी जरूर मजबूत है लेकिन हम उन्हें अच्छे से खेल रहे हैं। जैसे ही हम 10 ओवर खेल लेते है, गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है। इसके बाद हम दबाव बनाने में कामयाब हो जाते हैं।'
भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 6 और फिर दूसरे मैच में 9 विकेट से हराया। विराट कोहली ने इन मैचों में क्रमश: सेंचुरी और 46 रन बनाए हैं। वहीं, शिखर धवन ने 35 और 51 रन बनाए हैं।
धवन ने इस बात से भी इंकार किया दो मैचों में जीत के बाद टीम इंडिया आतिआत्मविश्वास से भरी हुई है। इसके साथ ही धवन ने अपने सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा का भी बचाव किया जो फिलहाल दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैचों के बाद वनडे में भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने दोनों वनडे में केवल 20 और 15 रन बनाए हैं। धवन ने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित जिस तरह से गेंद को टाइमिंग कर रहे हैं, वह अच्छा खेल रहे हैं। वह पिछले मैच (दूसरे वनडे) में अच्छा खेल रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। लेकिन मुझे उनकी बैटिंग को लेकर कोई संदेह नहीं है। वह चैम्पियंस ट्रॉफी (जून-2017) से लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। कई बार होता है जब आपके बल्ले से रन नहीं निकलता। लेकिन आप बॉल को कैसे टाइम कर रहे हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।'