शिखर धवन ने लॉकडाउन में पत्नी आयशा के साथ शेयर किया वर्कआउट वीडियो, लोगों से की घरेलू हिंसा से दूर रहने की अपील

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने लॉकडाउन के दौरान पत्नी के साथ वर्कआउट करने का वीडियो शेयर किया है, लोगों से की घरेलू हिंसा से दूर रहने की अपील

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 28, 2020 8:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देएक प्यार करने वाला और दयालु पार्टनर चुनिए और घरेलू हिंसा को ना कहिए: धवनधवन आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, पर ये टी20 लीग कोरोना की वजह से हुई स्थगित

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करते हुए घरेलू हिंसा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से लोग जब घर पर रह रहे हैं तो हाल के दिनों में घरेलू हिंसा की वारदातें बढ़ गई हैं। 

इस समय लॉकडाउन के दौरान घर पर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे धवन ने लोगों से इस सामाजिक बुराई (घरेलू हिंसा) को खत्म करने की अपील करते हुए उन्हें सही पार्टनर चुनने की सलाह दी।

धवन ने लोगों से घरेलू हिंसा से दूर रहने की अपील की

अपने परिवार के साथ वर्कआउट का वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में धवन ने लिखा, 'मैं जब अपने घर पर अपने प्यारे परिवार के साथ लुत्फ उठा रहा हूं तो मैं घरेलू हिंसा के बारे में सुनकर बहुत उदास और निराश हूं और हमें इसे खत्म करने की जरूरत है। एक प्यार करने वाला और दयालु पार्टनर चुनिए और घरेलू हिंसा को ना कहिए।'

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है। भारत में इस घातक वायरस के संक्रमितों की संख्या 27 हजार को पार कर गई है जबकि इससे अब तक 850 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

सामान्य परिस्थितियों में इस वक्त तक धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे होते, लेकिन कोरोना की वजह से बीसीसीआई को इस टी20 लीग को स्थगित करना पड़ा है।

टॅग्स :शिखर धवनआईपीएल 2020कोरोना वायरसदिल्ली कैपिटल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या