शिखर धवन ने गर्दन पर गेंद लगने के बावजूद किया मजेदार कमेंट, संजू सैमसन से कहा, 'बॉल को देख टूट गया होगा'

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान गर्दन पर गेंद लगने के बावजूद किया मजेदार कमेंट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 8, 2019 12:49 PM2019-09-08T12:49:15+5:302019-09-08T12:49:15+5:30

Shikhar Dhawan makes hilarious comment after getting hit on neck, Ball ko dekh toot gaya hoga | शिखर धवन ने गर्दन पर गेंद लगने के बावजूद किया मजेदार कमेंट, संजू सैमसन से कहा, 'बॉल को देख टूट गया होगा'

धवन को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ गर्दन पर लगी थी गेंद

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पांचवें वनडे में गर्दन पर लगी थी गेंदधवन ने इस मैच में खेली 36 गेंदों में 51 रन की पारी, भारत ए 36 रन से जीता

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन बेहद जीवंत व्यक्ति हैं, जो मैदान में भी अपने मजाकिया अंदाज का प्रदर्शन करने से नहीं चूकते हैं। इसका नजारा हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ एक गेंद धवन की गर्दन पर लगने के बाद दिखा। 

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ शुक्रवार को त्रिवेंद्रम में भारत ए के लिए ओपनिंग करने उतरे धवन ने ब्यूरोन हेंडरिक्स की एक लेंथ गेंद को स्कूप शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए और गेंद उनकी गर्दन पर जा लगी।  

गेंद लगने के बावजूद धवन ने किया था सैमसन से मजाक

लेकिन इसके बावजूद धवन का फनी अंदाज दिखा और उन्होंने साथी बल्लेबाज संजू सैमसन के पास जाकर कहा, 'बॉल को देख, टूट गया होगा।' 

धवन ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह ऑफ स्टंप के बाहर जाकर ब्यूरोन हेंडरिक्स के खिलाफ स्पूक शॉट लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन चूकने पर गेंद उनकी गर्दन पर लग जाती है। हालांकि इसके बाद कन्कशन (आघात) टेस्ट पास करके वह खेलना जारी रखते हैं।

सैमसन ने धवन द्वारा शेयर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, गेंद लगने के बाद उन्होंने मुझसे कहा, 'बॉल को देख टूट गया होगा।' 

इसके जवाब में धवन ने लिखा है, 'दर्द में भी उन्हें जोक क्रैक करने पड़ते हैं।'

वर्षा के कारण 20 ओवर प्रति पारी का किए गए इस मैच में भारत ए ने पहले बैटिंग करते हुए संजू सैमसन की सात छक्कों और छह चौकों से सजी 48 गेंदों में 91 और धवन की 36 गेंदों में 51 रन की पारी की मदद से 204/4 का स्कोर बनाया। 

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका को 168 रन पर समेटते हुए मैच 36 रन से जीत लिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। 

Open in app