IND vs WI: शिखर धवन ने महेंद्र सिंह धोनी के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा

भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। भारतीय टीम 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है और उसने पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। इस मैच में शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे किए और एशिया के बाहर 29वीं बार अर्धशतक लगाकर धोनी की बराबरी की।

By शिवेंद्र राय | Published: July 28, 2022 12:57 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कीशुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज39 साल बाद वेस्टइंडीज को घर में क्लीन स्वीप किया

नई दिल्ली: बारिश से बाधित तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 119 रनों के बड़े अंतर से हराकर क्लीन स्वीप किया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिले 35 ओवर में 257 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज टीम पा न सकी और पूरी टीम 26 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।इस मैच मे भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली। शिखर धवन ने इस मुकाबले में अपना 37वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 74 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। एशिया के बाहर खेले गए मुकाबलों में शिखर धवन का यब 29वां अर्धशतक था। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी एशिया के बाहर वनडे क्रिकेट में इतने ही अर्धशतक दर्ज हैं।

इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं। कोहली ने एशिया के बाहर खेले गए मुकाबलों में अब तक 49 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं।  महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन ने 48 बार ऐसा किया जबकि मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने 42 बार एशिया के बाहर 50 से  ज्यादा का स्कोर बनाया। पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 38 बार ऐसा किया है। इस लिस्ट में मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी हैं जिन्होंने जिन्होंने 36 बार वनडे में एशिया के बाहर 50 प्लस का स्कोर किया है।

इस मैच में 58 रन बनाने के साथ ही शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ अब शिखर के 1012 रन हो गए हैं। इस मामले में शिखर धवन ने 2 पूर्व कप्तानों धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी 1006 और अजहरुद्दीन  998 रन बना चुके हैं।

वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान नियमित कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट और जसप्रीत बुमराह वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे। दोनों को आराम दिया गया है।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजशिखर धवनMahendra Singh Dhoniसचिन तेंदुलकररोहित शर्मा
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या