शॉन पोलाक बोले- भारत के पास तेज गेंदबाजी में गहराई, तीसरे फास्ट बॉलर को ढूंढने में संघर्ष वाले दिन गए

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा कि एक समय था जब भारत के पास जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे प्रमुख तेज गेंदबाजों के समर्थन के लिए कोई तीसरा गेंदबाज नहीं था...

By भाषा | Published: June 15, 2020 08:36 AM2020-06-15T08:36:40+5:302020-06-15T08:36:40+5:30

Shaun Pollock: India’s fast-bowling department has become strong | शॉन पोलाक बोले- भारत के पास तेज गेंदबाजी में गहराई, तीसरे फास्ट बॉलर को ढूंढने में संघर्ष वाले दिन गए

शॉन पोलाक बोले- भारत के पास तेज गेंदबाजी में गहराई, तीसरे फास्ट बॉलर को ढूंढने में संघर्ष वाले दिन गए

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में भारत के पास तेज गेंदबाजी विभाग में गहराई है और वो दिन बीत गये जब टीम को तीसरे या बैक-अप तेज गेंदबाज को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ता था।

पोलाक ने ‘सोनी टेन पिट स्टॉप’ कार्यक्रम ने कहा, ‘‘हां, आप लोग (भारत) अब काफी मजबूत स्थिति (तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर) में है । गेंदबाजी में गहराई और अलग-अलग तरह के गेंदबाज है। कुछ गेंदबाज लंबे कद के है कुछ छोटे कद के, कुछ गेंद तेज करते है तो कुछ स्विंग कराते है। आप उनसे अच्छा संतुलन बना सकते है।’’

जसप्रीत बुमराह की अगुवायी में भारत के पास अलग-अलग तरह के तेज गेंदबाज है। इशांत शर्मा मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव जैसे गेंदबाज उनका साथ देते है। भारत के पास शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी जैसे युवा गेंदबाजों की अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में 421 और एकदिवसीय में 393 विकेट लेने वाले पोलाक ने कहा, ‘‘अब आप तीन या चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते है, आपके पास ऐसे गेंदबाजों का विकल्प है। बीते वर्षों में आपके पास श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद जैसे गेंदबाज का विकल्प या तीसरा तेज गेंदबाज उस स्तर का नहीं था। इस कारण भारतीय टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।’’

Open in app